डेली संवाद, जालंधर
सर्वोपरि मन्दिर प्रबंधक कमेटी द्वारा आज कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी गगी और पंजाब प्रदेश महासचिव कुणाल अग्रवाल के दिशा निर्देश अनुसार जालंधर शहर में जिला सचिव बोबिन शर्मा और उपाध्यक्ष शिवम भसीन की अध्यक्षता में पौधा रोपण किया गया। यह सब संभव जालंधर की जिला कमेटी के कार्यकर्ता द्वारा हो पाया है।
[ads2]
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष शिवम भसीन, जिला सचिव बोबिन शर्मा, आयुश यादव और शकील मौजूद थे। इन सब के अथक प्रयास से आज पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिए पौधारोपण किया गया। जिला सचिव बोबिन शर्मा ने कहा कि आज हमारी ओर से औषधीय गुण वाले पौधे भी लगाए गए। जैसे आमला, नीम, बेल पत्र, अर्जुन, बहेड़ा आदि पौधे लगाए गए।
बोबिन शर्मा ने कहा हमारा प्रयास समाज में कुछ अच्छे कार्य करके समाज की एकता को बनाए रखना है। हमारा यह प्रयास निरंतर जारी रहेगा और स्वदेशी की मुहिम भी हमेशा जारी रहेगी। जिला उपाध्यक्ष शिवम भसीन ने कहा समाज को जगाने का कार्य कमेटी की ओर से होता रहेगा जिससे भारतीय स्वदेशी कम्पनियों को मजबूती मिले, अगर कोई भी स्वदेशी कम्पनी हमारे साथ इस मुहिम में जुड़ना चाहती है तो उसका हार्दिक स्वागत है।
[ads1]
इस अवसर पर आयुष यादव ने कहा कि सर्वोपरि मंदिर प्रबंधक कमेटी के द्वारा समय समय पर देश हित के कार्य करने के लिए सभी कमेटी के सदस्यों को बहुत बहुत बधाई। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी अपने क्षेत्र में पौधा रोपण करवाना चाहता है तो हमारी सर्वोपरि मन्दिर प्रबंधक कमेटी हमेशा तैयार है, इस नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है :- 7009830393, 9988629601, 9877347282।








