डेली संवाद, जालंधर
पंजाब में सत्ता परिवर्तन के बाद लोगों में उम्मीद जगी थी कि अब नगर निगम एक समान कार्रवाई करेगा, लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद भी पिक एंड चूज वाली पालिसी ही लागू है। जिससे रसूखदारों की नाजायज इमारतों पर कोई कार्ऱवाई नहीं हो रही है, जबकि छोटी-छोटी दुकानों को सील किया जा रहा है।
आरटीआई एक्टिविस्ट रवि छाबड़ा ने बताया कि फगवाड़ा गेट मार्केट में भल्ला एलईडी की तीन मंजिला अवैध इमारत की शिकायत की गई थी। उन्होंने कहा कि बगैर नक्शे और सीएलयू के बनी इस इमारत मालिक ने नगर निगम के खजाने को काफी नुकसान पहुंचाया है। जब ये इमारत बन रही थी, तभी शिकायत की गई थी, लेकिन एटीपी राजिंदर शर्मा और इंस्पैक्टर ने कोई कार्ऱवाई नहीं की।
शिकायत लोकपाल को भेजी गई
इसकी शिकायत लोकपाल को भेजी गई है। उन्होंने कहा कि इसके बाद निगम टीम ने भल्ला एलईडी की तीसरी मंजिल को सील कर दिया, जबकि ग्राउंड फ्लोर, पहली और दूसरी मंजिल को सील नहीं किया। जिससे वहां आज भी व्यापारिक गतिविधियां चल रही हैं। रवि छाबड़ा ने कहा कि जिस तरह से फिश मार्केट में नाजायज इमारतो को सील किया गया, भल्ला एलईडी की भी पूरी इमारत सील होनी चाहिए।
उधर, इस मसले पर जब एटीपी राजिंदर शर्मा से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि इसकी रिपोर्ट देख कर बता पाएंगे कि इमारत में किस मंजिल पर सील लगानी थी। उन्होंने कहा कि अगर इमारत नाजायज है तो सील कर दी जाएगी।