ओडिशा। Excise Department Raid: ओडिशा के गंजम जिले से बड़ी खबर है। 9 अगस्त की रात को गंजम ज़िले के लांजीपल्ली में महाराष्ट्र के एक व्यवसायी के पास से एक आबकारी टीम ने 1.22 करोड़ रुपये से अधिक नकद और लगभग 20 सोने के बिस्कुट बरामद किए।
आबकारी विभाग ने गांजे की तस्करी को रोकने के लिए अभियान चला रखा है। इस अभियान के तहत जब आबकारी विभाग की टीम ने एक कारोबारी के घर छापा मारा तो उन्हें 1.22 करोड़ रुपए से अधिक नकदी और करीब 20 सोने के विस्कुट मिले।
विज्ञापन
इसे भी पढ़ें: जालंधर में फगवाड़ा गेट में Chadha Mobile House पर छापेमारी, देखें LIVE
आबकारी विभाग की टीम ने इसकी जानकारी राज्य सरकार के अफसरों को दी है, जिससे अन्य विभाग के अधिकारी इस संबंध में पूछताछ कर सकें। उधऱ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट भी इस रकम के बारे में पूछताछ करने पहुंचे कारोबारी के घर पहुंच चुकी है।
रक्षा बंधन कब है? 11 को या फिर 12 अगस्त को बांधी जाएगी राखी, देखें
https://youtu.be/1NZETj5xF1E