चंडीगढ़। PM Modi Punjab Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने न्यू चंडीगढ़ स्थित होमी भाभा कैंसर अस्पताल (Homi Bhabha Cancer Hospital) का उद्घाटन कर दिया है। इस अस्पताल का लाभ सात राज्यों पंजाब, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड को होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी ने कहा कि भारत को विकसित बनाने के लिए उसकी स्वास्थ्य सेवाओं का भी विकसित होना उतना ही जरूरी है। जब भारत के लोगों को इलाज के लिए आधुनिक अस्पताल मिलेंगे, आधुनिक सुविधाएं मिलेंगीं, तो वो और जल्दी स्वस्थ होंगे। उनकी ऊर्जा सही दिशा में लगेगी।
देश नई उंचाइयों को प्राप्त करने के लिए बढ़ रहा है
पीएम ने कहा, अच्छे हेल्थकेयर सिस्टम का मतलब सिर्फ चार दीवारें बनाना नहीं होता। किसी भी देश का हेल्थकेयर सिस्टम तभी मजबूत होता है, जब वो हर तरह से समाधान दे, कदम-कदम पर उसका साथ दे, इसलिए बीते आठ वर्षों में देश में होलिस्टिक हेल्थकेयर को सर्वोच्च प्राथमिकताओं में रखा गया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी के अमृतकाल में देश नई उंचाइयों को प्राप्त करने के लिए बढ़ रहा है। होमी भाभा कैंसर अस्पताल व रिसर्च सेंटर से पंजाब-हरियाणा के साथ भी हिमाचल प्रदेश के लोगों को भी लाभ होने वाला है। मैं आज इस धरती का आभार व्यक्त करना चाहता हूं। पंजाब स्वतंत्रता सेनानियों, अपनी परंपरा को पंजाब ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत भी समृद्ध रखा है।
ये भी पढ़ें: गुरुओं और शहीदों के नाम पर स्मार्ट सिटी के अफसरों ने किया घोटाला
पीएम मोदी ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए वह धन्यवाद करते हैं। कुछ दिन पहले ही लाल किले से हम सभी ने अपने देश को विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है। भारत को विकसित बनाने के लिए उसकी स्वास्थ्य सेवाएं को विकसित होना भी उतना ही जरूरी है। जब लोगों को आधुनिक अस्पताल व सुविधा मिलेगी और वह जल्दी स्वस्थ्य होंगे। उनकी ऊर्जा सही दिशा में लगेगी।
पीएम ने कहा कि आज कैंसर अस्पताल देश को एक आधुनिक अस्पताल मिला है। यह सेंटर देश विदेश में अपनी सेवाएं उपलब्ध करवाकर लोगों का जीवन बचा रहा है। भारत सरकार कैंसर के क्षेत्र में अग्रिण रोल निभा रहा है। टाटा मेमोरियल के पास 1.5 लाख मरीजों के इलाज की सुविधा तैयार हो गई है। यह कैंसर मरीजों को राहत देने वाला है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के इस दफ्तर में पड़ी विजीलैंस की रेड
पीएम ने कहा कि भारत में स्वास्थ्य के क्षेत्र में पिछले सात-आठ साल में जितना हुआ है उतना पिछले 70 सालों में नहीं हुआ। पीएम ने कहा कि उनकी सरकार ने एलजीपी देकर धुएं से होने वाली बीमारी से बचाया है। गांव में जितने अच्छे अस्पताल होंगे, उतनी जल्दी रोग का पता चलेगा। हमारी सरकार गांव-गांव को आधुनिक स्वास्थ्य सुविधा से जोड़ने के लिए 1.5 लाख से ज्यादा हेल्थ ऐंड वेलनेस सेंटर बनवा रही है।
पीएम मोदी ने कहा कि 1.25 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ने काम करना शुरू कर दिया है। पंजाब में भी लगभग 3000 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सेवा दे रहे हैं। देशभर में 22 करोड़ लोगों कैंसर से पीड़ित लोगों की स्क्रीनिंग हो चुकी है। इसमें जितने भी साथियों में कैंसर की पहचान शुरुआती दौर में हो पाई है उन्हें गंभीर बीमारी से बचाया गया है।
मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए अवसर बढ़े
पीएम ने कहा कि केंद्र सरकार प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कालेज पर काम कर रही है। एक समय में देश में एम्स 7 हुआ करते थे, जिनकी संख्या अब बढ़कर 21 हो गई है। बठिंडा में भी एक बेहतरीन सेवाएं दे रहा है। कैंसर के अस्तपाल देश के हरेक कोने से खोलने की कोशिश की जा रही है। वाराणसी अब कैंसर ट्रीटमेंट का हब बन गया है।
पीएम मोदी ने कहा कि वर्ष 2014 से पहले देश में 400 से भी कम मेडिकल कालेज थे। बीते आठ साल में 200 से ज्यादा मेडिकल कालेज बनाए गए हैं। मेडिकल सीटों की संख्या बढ़ी है। मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए अवसर बढ़े हैं। आयुष्मान भारत के तहत 3.50 करोड़ लोगों ने अपना इलाज करवाया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आयुष्मान भारत की वजह से लोगों के जेब से 40 हजार करोड़ रुपये जाने थे। यह लोगों के बचे है। जन औषधी केंद्र का नेटवर्क है। वहां पर भी कैंसर की दवाएं कम कीमत पर मौजूद है। कैंसर की 500 से अधिक दवाएं जो पहले महंगी थी, उसमें 90 फीसद की कमी की गई है। इससे मरीजों के एक हजार करोड़ रुपये बच रहे हैं। देश में 9 हजार जन औषधि केंद्र चल रहे हैं।
पंजाब में PM मोदी की दहाड़, देखें
https://www.youtube.com/watch?v=2i-JW3NcvtA