डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: अकाली-भाजपा और कांग्रेस सरकार में ड्रग्स और चिट्टा तस्करों को मिलने वाला सरकारी और पुलिसिया संरक्षण AAP सरकार में भी बदस्तूर जारी है। हालत यह है कि एडीसीपी, एसीपी और एसएचओ से लगातार शिकायतों के बाद भी नशा तस्करों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिससे नशा तस्करों के हौसलों इतने बुलंद हैं कि सरेआम तलवार और अवैध असलहों से गुटबंदी में लड़ाई हो रही है।
ये भी पढ़ें: पंजाब में रेत की नई कीमत तय, जाने क्या है नया भाव
ताजा मामला जालंधर सैंट्रल हलके का है। सैंट्रल हलके के वार्ड-16 में पड़ते भारत नगर में बीती रात नशा तस्तरों और चिट्टा बेचने वालों के बीच जमकर लड़ाई हुई। चिट्टा बेचने वाले चौगिट्टी और सूर्या एंक्लेव के लोग बताए जा रहे हैं। बीती रात भारत नगर की एक नंबर गली में रेलवे लाइन के पास चिट्टा बेचने वाले और तस्कर आपस में पैसों और नशा डिलीवरी को लेकर जमकर मारपीट हुई।
इस दौरान दोनों गुटों में तलवारें चली और अवैध असलहे लहराए। एक गुट ने चिट्टा बेचने वाले कुछ युवकों पर तलवारों से हमला किया, जिससे कई लड़के घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक गुट रेलवे लाइन के पास खाली प्लाट में चिट्टा बेच रहा था, इतने में कुछ लोग बाइक से आए और चिट्टा बेच रहे युवकों से पैसा मांगा। पैसा न मिलने पर पहले गाली गालौच हुई, उसके बाद हाथापाई शुरू हो गई।
ये भी पढ़ें: जालंधर में पादरी के घर से मिला 2 करोड़ कैश
हाथापाई के बाद एक गुट ने तलवारें और अवैध अवैध असलहे निकाल लिए। इसके बाद तलवारों से कुई लड़कों पर हमला कर दिया। इस दौरान गली में दहशत का माहौल पैदा हो गया। लोग जब तक घरों से निकल कर बाहर आते, दूसरे गुट ने कुछ लड़कों को तलवार से लहूलुहान कर बाइक से भाग खड़े हुए।
इस संबंध में लोगों ने रामामंडी पुलिस थाने के एसएचओ अजायब सिंह को फोन किया तो, उनका कहना था कि कोई बात नहीं, बाद में देख लूंगा। आपको बता दें कि भारत नगर की गली नंबर एक में रेलवे लाइन के पास खाली प्लाट में बाहरी युवक और लोग आकर चिट्टा बेचते हैं, इसकी कई बार एडीसीपी, एसीपी और एसएचओ से शिकायत की गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इससे लोगों में रोष है।