डेली संवाद, पंजाब। NIA Raid In Punjab: पंजाब में मंगलवार सुबह कई जगह राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने दबिश दी। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आज देश के आठ राज्यों में 70 से अधिक स्थानों पर छापा मारा है। यह कार्रवाई पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गुजरात और मध्य प्रदेश में चल रही है।
NIA conducts searches and raids at 70 + places in Punjab, Haryana, Rajasthan, Delhi, Chandigarh, Uttar Pradesh, Gujarat and Madhya Pradesh.
विज्ञापनThis is regarding a case registered by NIA against gangster and their criminal syndicate. pic.twitter.com/5XqES1ju04
— ANI (@ANI) February 21, 2023
यह छापे टेरर फंडिंग को लेकर गैंगस्टर और उनके करीबीयों के ठिकानों पर मारे गए है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह छापेमारी एक ही समय में कई जगहों पर की जा रही है। बताया जा रहा है कि NIA को छह गैंगेस्टरों से पूछताछ के दौरान कई और गैंगेस्टरों की जानकारी मिली थी। रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि जिन गैंगेस्टरो के यह छापेमारी की जा रही है उनके दूसरे देशो में संपर्क है।
ये भी पढ़ें: OPS को लेकर जमकर बवाल, पुलिस ने मुलाजिमों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
मिली जानकारी के अनुसार nia राष्ट्रीय जांच एजेंसी पंजाब के अलग अलग 30 जगहों पर छापेमारी कर रही है। आपको बता दे कि यह nia का गैंगस्टर पर छापेमारी का चौथा दौर है इससे पहले भी nia द्वारा कई बार कार्रवाई की जा चुकी है। मोगा में आज गांव डल्ला में गैंगस्टर अर्श डल्ला और गांव मानूके गिल के रहने वाले गैंगस्टर हरप्रीत शर्मा उर्फ किंग दोवा के घर पर एन.आई.ए. द्वारा रेड की गई।
ये भी पढ़ें: जालंधर में जिमखाना क्लब की मैनेजमेंट पर केस दर्ज
इसी के साथ ही मुक्तसर जिले के गिद्दड़बाहा क्षेत्र में भी एनआईए की टीम ने दबिश दी। गिद्दड़बाहा में यूथ अकाली दल के नेता व ट्रक यूनियन के पूर्व अध्यक्ष लखवीर सिंह लक्खी किंगरा के निवास एवं फार्म हाउस पर दबिश दी गई। किंगरा का घर व फार्म हाउस एक साथ बना हुआ है। जहां टीम तड़के ही छापेमारी करने पहुंच गई। चर्चा है कि लखवीर सिंह किंगरा के गैंगस्टरों के साथ संबंध हैं।
- यह भी पढ़े: Crime News: जालंधर में बुजुर्ग के साथ कुकर्म, नशीली गोलियां खिला कर 4 युवकों ने बारी-बारी से किया गंदा काम
- यह भी पढ़े: Punjab Press Club – जालंधर के वरिष्ठ पत्रकार और पंजाब प्रेस क्लब के पदाधिकारी पर कातिलाना हमला .. .
- यह भी पढ़े: होटल में पुलिस ने मारा छापा, छत से भागने की कोशिश कर रहे युवक और युवतियों.. .
- यह भी पढ़े: Twitter Blue In India: भारत में Twitter Blue की सर्विस शुरू, जानिए कितने रुपए में आपका हैंडल हो सकता है ब्ल्यू