डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: सिख फॉर जस्टिस के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है खबर है कि अमृतसर में होने जा रहे G20 सम्मेलन से एक दिन पहले फिर धमकी भरा वीडियो जारी किया है। इतना ही नहीं, वीडियो में आतंकी पन्नू ने बठिंडा के गुरु हरगोबिंद थर्मल प्लांट की तरफ जाने वाली रेलवे लाइनों के क्लिप उखाड़ने की भी बात की है।
चेताया है कि 15 से 19 को बठिंडा अमृतसर रूट पूरी तरह से बंद रखा जाएगा। दरअसल बठिंडा के गांव लहरा मोहब्बत में मंगलवार को थर्मल प्लांट को कोयला सप्लाई करने वाली रेल लाइन के लॉक खोल दिए है, जिसकी जिम्मेदारी सिख फॉर जस्टिस के गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो जारी करके ली है।
यह भी पढ़े: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री पर विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई
इससे पहले आज लहरा मोहब्ब रेलवे लाइन पर खालिस्तानी नारे भी लिखे गए हैं। गौरतलब है कि 15 मार्च, यानी कि कल से अमृतसर में G20 सम्मेलन होने जा रहा है। वहीं आतंकी पन्नू बार-बार केंद्र व राज्य सरकार को माहौल खराब करने की धमकियां देने में लगा हुआ है। बीते दिनों ही उसने 15-19 मार्च को बठिंडा से अमृतसर रेल मार्ग को बंद रखने की धमकी दी है।
ये भी पढ़ें: पंजाब के CM भगवंत मान को मार देंगे! पढ़ें आतंकी की बड़ी धमकी
उसका कहना है कि उस दिन कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है, इसलिए पंजाब के लोग उस दिन रेलों में सफर ही न करें। अगर कोई घटना हुई तो उसके जिम्मेदार सीएम भगवंत मान और केंद्र गृहमंत्री अमित शाह ही होंगे।
- यह भी पढ़े: Crime News: जालंधर में बुजुर्ग के साथ कुकर्म, नशीली गोलियां खिला कर 4 युवकों ने बारी-बारी से किया गंदा काम
- यह भी पढ़े: Punjab Press Club – जालंधर के वरिष्ठ पत्रकार और पंजाब प्रेस क्लब के पदाधिकारी पर कातिलाना हमला .. .
- यह भी पढ़े: होटल में पुलिस ने मारा छापा, छत से भागने की कोशिश कर रहे युवक और युवतियों.. .
- यह भी पढ़े: Twitter Blue In India: भारत में Twitter Blue की सर्विस शुरू, जानिए कितने रुपए में आपका हैंडल हो सकता है ब्ल्यू