डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar By Poll: जालंधर उपचुनाव (Jalandhar By Poll) से पहले विधानसभा क्षेत्र नकोदर के बाथकलां गांव में आम आदमी पार्टी को उस समय बड़ी बढ़त मिली जब विधानसभा क्षेत्र से आप विधायक इंद्रजीत कौर मान की मौजूदगी और युवा नेता युवी बाठ के नेतृत्व में कई सरपंच व अन्य धनाढ्य व्यक्तियों के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।
यहां यह उल्लेखनीय है कि इस सारे कार्य को अंजाम देने का श्रेय नरेश कुमार, सुखविंदर गडवाल, राम आसरा अहीर, हंसराज अहीर, हैप्पी अहीर, योगराज केलर को जाता है। इस मौके पर बोलते हुए सरपंच कुलविंदर कुमार अहीर ने कहा कि हम आम आदमी पार्टी की जनहितैषी नीतियों से खुश होकर आम आदमी पार्टी में शामिल होने का फैसला किया है।
ये भी पढ़ें: गुरुद्वारा साहिब में निहंगों के बीच खूनी संघर्ष, घटना CCTV में हुई कैद
हमें मान सरकार से पूरी उम्मीद है कि यह सरकार जनता से किए गए हर वादे को पूरा करेगी। पिछली सरकारें चाहे अकाली हों या कांग्रेस, दोनों वादे पूरे करने में विफल रही। उन्होंने प्रशंसा करते हुए कहा कि यह सरकार गांवों के विकास और गरीबों की सुध लेने के लिए दिन-रात काम कर रही है। हमें पूरी उम्मीद है कि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार श्री सुशील कुमार रिंकू भारी अंतर से लोकसभा उपचुनाव जीतेंगे।
इस मौके पर आप विधायक इंद्रजीत कौर मान ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी में शामिल होने वाले सभी नए सदस्यों को परिवार में पूरे सम्मान के साथ रखा जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि गांव में सभी कार्य प्राथमिकता के आधार पर किए जाएंगे और क्षेत्र के हर गांव की समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: अमृतपाल सिंह गिरफ्तार, इस गांव में हुई गिरफ्तारी, इलाके में तनाव
विधायक इंदरजीत कौर मान के अलावा रणजीत सिंह चीमा, पंजाब जल संसाधन विभाग के चेयरमैन दर्शन सिंह टाहली जिला परिषद उपाध्यक्ष भी मौजूद थे। इसके अलावा सुखविंदर गडवाल, नरेश कुमार, प्रदीप शेरपुर, जसवीर सिंह धंजल, बॉबी शर्मा, संदीप सोढ़ी, हरमिंदर जोशी, सबी धालीवाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी वहां मौजूद थे।
वहीं पार्टी में शामिल होने वालों में पंच आशा नंद रातू, जस्सी, पाल सिंह बाठ, शिंगारा सिंह बांठ, दरबारा सिंह बाठ, पिंडरपाल, सनी बाथ, अमृत, साहिल, बिंदु, अमरीक सिंह, राज कुमार, विजय कुमार, रमन कुमार, परविंदर सिंह, जरनैल सिंह, सतबीर सिंह, राम चंद्र आदि नाम प्रमुख हैं।