डेली संवाद, नई दिल्ली। Wrestlers Protest: WFI प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Singh) ने आज अपने खिलाफ FIR दर्ज होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की। बृजभूषण ने कहा कि पहलवानों का ये धरना प्रदर्शन फर्जी है और जल्दी ही इसकी सच्चाई सभी के सामने आएगी। उन्होंने कहा कि वह खुद को निर्दोष मानते हैं और इसके खिलाफ लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि जब FIR दर्ज हो गई तो खिलाड़ी क्यों धरने पर बैठे हैं।
ये भी पढ़ें: पंजाब में GST चोरी क्यों करते हैं कारोबारी?
उन्होंने यह भी कहा कि इस्तीफा कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन हर दिन एक नई मांग आती है। उन्होंने आरोप लगाने वाले पहलवानों पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें ये सारे पद विनेश फोगाट की कृपा से नहीं बल्कि जनता की कृपा से मिले हैं। इसी के साथ ही बृजभूषण शरण ने आगे कहा कि इस धरने के पीछे देश के कुछ उद्योगपति और कांग्रेस का हाथ है। उन्होंने कहा कि आज धरना स्थल पर कांग्रेस के नेता दिख रहे हैं और मेरी बात अब सच साबित हो रही है।
ये भी पढ़ें: गुरुद्वारा साहिब में निहंगों के बीच खूनी संघर्ष, घटना CCTV में हुई कैद
अपने खिलाफ आरोपों पर बृजभूषण सिंह ने कहा, ‘आप देखेंगे तो पाएंगे कि इनकी डिमांड लगातार बदलती है। जनवरी में इन लोगों ने इस्तीफे की मांग की। उस वक्त मैंने कहा था कि अगर मैं इस्तीफा देता हूं तो इसका मतलब है कि मैंने इनके आरोपों को स्वीकार कर लिया। मेरा कार्यकाल लगभग खत्म हो चुका है। 45 दिनों में चुनाव होना है। इस्तीफा कोई बड़ी चीज नहीं है लेकिन मैं अपराधी बनकर इस्तीफा नहीं दूंगा, मैं अपराधी नहीं हूं।