डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar By Poll: केंद्रीय कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आज अर्बन एस्टेट फेज-1 के वोटरों से मुलाकात की और वोटरों के भारी समर्थन को देख कर उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भाजपा (BJP) को जनता का अथाह समर्थन व प्यार मिल रहा है।
जालंधर लोकसभा उपचुनाव (Jalandhar By Poll) में पंजाब भाजपा को शहरों के साथ-साथ गांवों में भी भारी समर्थन मिल रहा है, जिससे पार्टी और कार्यकर्ता दोनों ही काफी खुश हैं।
ये भी पढ़ें: कौन हैं बृजभूषण सिंह? BJP के लिए जरूरी या फिर मजबूरी?
शहरी क्षेत्रों में पार्टी को सभी बूथों पर बढ़त मिलेगी। उन्होंने कहा कि पंजाबियों ने तमाम पार्टियों को आजमा कर देख लिया, जिन्होंने पंजाब के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पिछले नौ वर्षों के दौरान क्षेत्र के विकास पर कोई ध्यान नहीं दिया और आम आदमी पार्टी (AAP) की वर्तमान भगवंत मान सरकार ने अपने एक साल के शासन के दौरान पूरी दुनिया में पंजाब की प्रतिष्ठा को धूमिल कर दिया है।
ये भी पढ़ें: पंजाब में GST चोरी क्यों करते हैं कारोबारी
जालंधर समेत पंजाब के तमाम उद्योग पंजाब से बाहर दूसरे राज्यों में शिफ्ट हो रहे हैं, जो कि बहुत ही गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने जनता को भाजपा प्रत्याशी इंदर इकबाल सिंह अटवाल से भारी मतों से विजयी बना कर लोकसभा में भेज कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार का हाथ मजबूत करने का आह्वान किया।