डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: पंजाब के भोलाथ से कांग्रेसी विधायक सुखपाल सिंह खैहरा को कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश कपूरथला ने सुखपाल सिंह खैहरा को अग्रिम जमानत दे दी है। इस संबंध में प्रताप सिंह बाजवा ने ट्वीट किया कि मुझे बहुत खुशी है कि मेरे सहयोगी सुखपाल खैरा को कोर्ट ने उनके खिलाफ दर्ज झूठे मुकदमे में अग्रिम जमानत दे दी है।
ये भी पढ़ें: पंजाब में GST चोरी क्यों करते हैं कारोबारी
I am extremely pleased that my colleague @SukhpalKhaira has been granted anticipatory bail by the Courts in the false case filed against him by the @AAPPunjab. His only crime is exposing the Minister Kataruchak for his gross sexual misconduct.
विज्ञापनIts is shameful that @BhagwantMann…
— Partap Singh Bajwa (@Partap_Sbajwa) May 12, 2023
खैहरा के बेटे ने लिखा कि सच को दबाया नहीं जा सकता। अपने आरोपी मंत्री को गिरफ्तार कराने के बजाय CM मान अपने राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ साजिश रच रहे हैं। गौरतलब है कि भोलाथ के SDM ने विधायक सुखपाल सिंह खैहरा के खिलाफ पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई थी। इसपर पुलिस द्वारा उनके खिलाफ धमकाने व लोक सेवक के कार्य में बाधा पहुंचाने के तहत केस दर्ज किया था।