डेली संवाद, चंडीगढ़। Passport New Rules: आज के समय में पासपोर्ट एक अहम डॉक्यूमेंट बन गया है। विदेश में यात्रा के दौरान पासपोर्ट एक बहुत ही जरूरी डॉक्यूमेंट होता है। बिना पासपोर्ट के आप विदेश में यात्रा नहीं कर सकते है। पासपोर्ट बनवाने के लिए आप खुद भी अपने फ़ोन से पासपोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट से अप्लाई कर सकते है।
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
या तो आप साइबर कैफे से भी अप्लाई कर सकते है। पासपोर्ट अप्लाई करने के लिए 1500 रुपए की फीस लगती है। जिसके बाद आपको एक अपॉइंटमेंट के लिए तारीख मिलेगी यहां जाकर आपको अपने डाक्यूमेंट्स चेक करवाने होंगे और उसके बाद पुलिस वेरिफिकेशन होती है। पुलिस वेरिफिकेशन होने के बाद आपका पासपोर्ट स्पीड पोस्ट के जरिए आपके द्वारा दिए गए पते पर आ जाता है।
पासपोर्ट बनाने में हुए नए बदलाव
वहीं अब सरकार ने पासपोर्ट बनाने के नियमों में बदलाव कर दिया है। अब आपको पासपोर्ट बनाने के लिए डिजीलॉकर का इस्तेमाल करना होगा। अब नए पासपोर्ट के लिए डिजीलॉकर के जरिए सभी डाक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे। बदलावों की वजह से पासपोर्ट बनवाने का प्रोसेस पहले से भी अब ज्यादा आसान हो गया है।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
पासपोर्ट बनवाने के नए नियमों के अनुसार, पासपोर्ट के लिए अप्लाई करने वाले व्यक्ति को सबसे पहले ऑफिशियल प्लेटफॉर्म डिजी लॉकर का इस्तेमाल करके अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे। इसके बाद उन्हें पासपोर्ट के लिए अप्लाई करने की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.passportindia.gov.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन भरना होगा।
वहीं विदेश मंत्रालय का कहना है कि अगर आवेदक अपने डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के लिए डिजिलॉकर का इस्तेमाल करते है तो उन्हें आवेदन प्रक्रिया के दौरान किसी भी डाक्यूमेंट्स की हार्ड कॉपी को ले जाने की जरूरत नहीं होगी जिससे की पासपोर्ट बनवाते समय टाइम में भी बचत होगी।