डेली संवाद, मोगा। Punjab News: पंजाब में आए दिन ठग ट्रैवल एजैंट और फर्जी इमीग्रेशन कंपनियों लोगों को विदेश भेजने के नाम पर ठग रही हैं। दोआबा ही नहीं, पंजाब का कोई भी इलाका इन ठगों से बच नहीं सका। जिससे लोगों के खून पसीने की कमाई को ये लोग बड़ी आसानी से ठग रहे हैं।
ताजा मामला फरीदकोट जिले का है। फरीदकोट के गांव बघेयाना निवासी नवदीप सिंह को ट्रैवल एजैंट पति-पत्नी द्वारा टूरिस्ट वीजे पर आस्ट्रेलिया भेजने का झांसा देकर 12 लाख रुपए की ठग लिए। पुलिस ने निरपजीत सिंह उर्फ हैप्पी डाक्टर तथा उसकी पत्नी राजवीर कौर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
पुलिस सूत्रों के मुताबिक जिला पुलिस अधीक्षक मोगा को दिए शिकायत पत्र में नवदीप सिंह ने कहा कि वह खेतीबाड़ी का काम करता है। कथित आरोपी निरपजीत सिंह ने हमारे गांव मेडिकल स्टोर खोला हुआ था, जिस कारण मेरा उनके पास आना-जाना रहता था।
अच्छी जान-पहचान होने के कारण उसने मुझे कहा कि वह लोगों को विदेश भेजता है तथा उसे भी वह टूरिस्ट वीजे पर आस्ट्रेलिया भेज देगा, जहां आपको काम भी मिल जाएगा, जिस पर अप्रैल 2023 में उसके साथ बातचीत हुई, तो उसने कहा कि 14-15 लाख रुपए खर्चा आएगा।
नीचे वीडियो जरूर देंखे
उसने उस पर यकीन करके अपना पासपोर्ट तथा 12 लाख रुपए जो उसने साढ़े 3 लाख रुपए नकद तथा साढ़े 8 लाख रुपए चैक द्वारा उसको दिए। उसने कहा कि वह जल्द ही मेरा वीजा लगवा देगा। बाकी पैसे बाद में देने की बात तय हुई।
कथित आरोपी ने मुझे व्हट्सऐप द्वारा वीजे की कापी भेजी, जब वह चैक लगवाया, तो वह जाली निकला, जिस पर कथित आरोपी पति-पत्नी से बातचीत की, तो उन्होंने उसका पासपोर्ट वापिस कर दिया, लेकिन पैसे देने से टालमटोल करने लग पड़े। उसने और भी कई व्यक्तियों के साथ विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी की है।
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
बार-बार कहने पर उसने कहा कि वह आपके पैसे जल्द वापस लौटा देगा, लेकिन उसने वापस न किए। पंचायती तौर पर भी बातचीत की, तो इस उपरांत वह अपने घर तथा दुकान बंद करके कहीं चला गया। इस तरह कथित आरोपियों ने मिलीभगत करके उसके साथ 12 लाख की ठगी मारी है।
जिला पुलिस अधीक्षक मोगा ने मामले को गंभीरता से लेते इसकी जांच डी.एस.पी. होमीसाइड मोगा को करने का आदेश दिया। जांच अधिकारी ने जांच के बाद शिकायतकर्त्ता के आरोपों को सही पाए जाने पर कथित आरोपियों के खिलाफ उक्त मामला दर्ज करने का आदेश दिया। जांच अधिकारी सहायक थानेदार हरपाल सिंह ने कहा कि कथित आरोपियों को काबू करने के लिए छापामारी की जा रही है।