नई दिल्ली। Maldives Travel: अगर आप घूमने के शौकीन हैं, तो ये आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ें। हिल स्टेशन्स से लेकर बीच वेकेशन डेस्टिनेशन्स की प्लानिंग के लिए आने वाले महीने हैं बेस्ट। लेकिन बीच लवर्स की संख्या हमेशा ही डेजर्ट और हिल स्टेशन घूमने वालों से ज्यादा होती है।
तो अगर आप भी साल खत्म होने से पहले किसी शानदार जगह बिताना चाहते हैं अपना वेकेशन, तो मालदीव्स के बारे में सोच सकते हैं। जो अपनी खूबसूरती और साफ नीले पानी के लिए मशहूर है। मालदीव्स सेलिब्रिटीज़ का भी फेवरेट डेस्टिनेशन है। ज्यादातर लोगों को लगता है कि मालदीव्स हनीमून डेस्टिनेशन है, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं।
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
आप यहां दोस्तों, फैमिली और तो और अकेले आकर भी फुल टू एन्जॉय कर सकते हैं। यहां का एक्सपीरियंस आपको सालों तक रहेगा याद। मालदीव में लगभग 105 आइलैंड रिसॉर्ट्स हैं और हर एक रिसॉर्जस में आपको अपनी जरूरत की हर सुविधाएं मिलेंगी। जिन्हें आप अपने बजट के हिसाब से ही चुन सकते हैं।
वैसे तो मालदीव्स घूमने के लिए कम से कम 7 से 10 दिन परफेक्ट है, लेकिन आप अपने बजट के हिसाब से दिन प्लान करें। सही प्लानिंग के साथ आप 4 से 5 दिन में भी एक हफ्ते घूमने- फिरने का मजा ले सकते हैं।
सांसद सुशील रिंकू के साथ धोखा, देखो क्या बोले
मालदीव्स जाने से पहले अपना पासपोर्ट, कुछ पासपोर्ट साइज़ की फ़ोटो और वीज़ा बनवा लें। मालदीव के लिए वीज़ा मिलने में इतनी प्रॉब्लम नहीं होती। लेकिन अच्छा होगा कि आप कम से कम एक या डेढ़ महीने पहले ही वीज़ा के लिए आवेदन दे दें।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
नो डाउट मालदीव एक लग्जरी डेस्टिनेशन है, लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल भी नहीं है कि आपको बजट में यहां ठहरने के ऑप्शन नहीं मिलेंगे। यहां हर तरह के ट्रैवलर के लिए कुछ न कुछ मौजूद है। लग्जरी ट्रिप पर जाने वालों के लिए यहां प्राइवेट आइलैंड हैं। इंटरनेशनल रिजॉर्ट और होटल्स की भी भरमार है।
अगर आप किसी शानदार प्रॉपर्टी की तलाश कर रहे हैं, तो आउटरिगर रिजॉर्ट है बेस्ट। जो बेहद खूबसूरत है साथ ही कई सारी सुविधाओं से भरपूर। यहां ठहरने का एक्सपीरियंस लाजवाब है। शाम होते ही यहां का माहौल देखने लायक होता है। पार्टनर के साथ आएं हैं, तो गारंटी है आप दोनों ये शाम एन्जॉय करेंगे।