डेली संवाद, चंडीगढ़। American Green Card: अमेरिका में भारतीयों के लिए ग्रीन कार्ड (Green Card) का इंतजार खत्म नहीं हो रहा है। 10.5 लाख से अधिक भारतीय रोजगार-आधारित ग्रीन कार्ड के लिए कतार में हैं और लगभग चार लाख लोगों की अमेरिका में स्थायी निवास के लिए कानूनी दस्तावेज मिलने से पहले ही मृत्यु हो सकती है। एक नये अध्ययन में यह बात सामने आयी है।
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
दरअसल ग्रीन कार्ड को आधिकारिक तौर पर स्थायी निवासी कार्ड के रूप में जाना जाता है। यह संयुक्त राज्य अमेरिका में आप्रवासियों को प्रमाण के रूप में जारी किया गया एक दस्तावेज है कि धारक को देश में स्थायी निवास का विशेषाधिकार दिया गया है। प्रत्येक देश में लोगों को सीमित संख्या में ग्रीन कार्ड जारी किए जाते हैं।
जालंधर में बड़ी लूट, देखें LIVE
अमेरिकी थिंक टैंक कैटो इंस्टीट्यूट के डेविड जे बायर (David J Bier of the Cato Institute) के एक अध्ययन के मुताबिक इस साल रोजगार आधारित ग्रीन कार्ड के लिए लंबित आवेदनों की संख्या 18 लाख के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। इनमें से 11 लाख (63 प्रतिशत) आवेदन भारत से हैं। लगभग 2,50,000 (14 प्रतिशत) चीन से हैं।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
अध्ययन के मुताबिक, किसी भी देश को सात फीसदी से ज्यादा ग्रीन कार्ड नहीं दिए जा सकते। भारतीयों के 1.1 मिलियन लंबित आवेदनों में से अधिकांश दोषपूर्ण आव्रजन प्रणाली के शिकार हैं। इसमें कहा गया है कि भारत के नए आवेदकों को जीवन भर इंतजार करना होगा और ग्रीन कार्ड पाने से पहले 4 लाख से अधिक लोगों की मृत्यु हो सकती है।