डेली संवाद, चंडीगढ़है। Punjab Weather Update: पंजाब के कई जिलों में सोमवार को हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक, चंडीगढ़ में 9.8 मिमी, लुधियाना में 0.8 मिमी, पठानकोट में 0.1 मिमी, गुरदासपुर में 6.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, मंगलवार यानी आज कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है।
वहीं अन्य जिलों में भी सुबह 4 बजे से 7 बजे के बीच हल्की बारिश हुई। जिन जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई वहां गर्मी से कुछ राहत मिली। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 17 सितंबर तक पंजाब के कई जिलों में बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। कुछ जिलों में भारी बारिश भी हो सकती है।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
वहीं दूसरी तरफ बारिश ने उत्तर प्रदेश में तबाही मचाई हुई है। हालात को देखते हुए आज भी कई जिलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है। बता दे कि लखनऊ में कल भी स्कूल बंद रहे थे मौसम विभाग ने आज भी यूपी में रेड अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड और नॉर्थ ईस्ट समेत करीब 15 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
मौसम विभाग ने पहले ही उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी इलाकों में बारिश के कारण भूस्खलन की चेतावनी दी है। बताया जा रहा है कि 15 सितंबर तक यूपी के लोगों को बारिश से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। वहीं दिल्ली एनसीआर में मंगलवार को मौसम सुहावना रहेगा और हल्की बारिश हो सकती है।