डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: इंजीनियर्स एंड बिल्डिंग डिजाइनर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आज नगर निगम के कमिश्नर ऋषिपाल सिंह से मुलाकात की। इस दौरान एसोसिएशन ने निगम कमिश्नर को फूलों का गुलदस्ता भेंटकर जालंधर में स्वागत किया।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
इंजीनियर्स एंड बिल्डिंग डिजाइनर एसोसिएशन के प्रधान अनिल चड्ढा, वाइस प्रेसीडेंट सुनील ठाकुर, जनरल सैक्रेटरी राजविंदर सिंह समेत अन्य पदाधिकारियों ने निगम कमिश्नर ऋषिपाल सिंह का वेलकम करते हुए बिल्डिंग ब्रांच से आ रही दिक्कतों पर चर्चा की।
विज्ञापन
मीटिंग में निगम कमिश्नर ऋषिपाल सिंह ने एसोसिएशन के सदस्यों को आश्वासन दिया है कि बिल्डिंग ब्रांच से संबंधित कोई परेशानी उन्हें नहीं आने देंगे। उन्होंने कहा कि सरकारी गाइडलाइन के मुताबिक सारा काम होगा।