डेली संवाद, नई दिल्ली। Credit Card: जब भी हम क्रेडिट कार्ड (Credit Card) के बारे में बात करते हैं तो कई लोग मानते हैं कि क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल करने से हम कार्ड के तले दब सकते हैं। क्रेडिट कार्ड का अगर हम सही से इस्तेमाल करते हैं तो हमें काफी लाभ हो सकता है। आज हम आपको क्रेडिट कार्ड के फायदे के बारे में बतएंगे। इसके साथ ही हम आपको क्रेडिट कार्ड से जुड़े कुछ टिप्स भी बताएंगे।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
क्रेडिट कार्ड हमारी फाइनेंशियल स्टेटस को मेंटेन करने के लिए बहुत जरूरी होता है। हम जब भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो हमें उसके फायदे के साथ उसके नुकसान के बारे में भी ध्यान रखना चाहिए। आइए, क्रेडिट कार्ड के फायदे (Credit Card Benefit) के बारे में जानते हैं।
क्रेडिट हिस्ट्री
किसी भी तरह के लोन अप्रूवल के समय आपके क्रेडिट हिस्ट्री (Credit History) को चेक किया जाता है। इसके अलावा आपका क्रेडिट स्कोर (Credit Score) को भी चेक किया जाता है। अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं होता है तो आपको लोन मिलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आपको बता दें कि अगर आपके पास एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड है तो यह आपके क्रेडिट हिस्ट्री को और मजबूती देगी।
हिमाचल में माता चिंतपूर्णी मंदिर से सीधा Live, कर लो दर्शन मैया के
क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल करने पर आपको कई तरह के रिवॉर्ड पॉइंट (Reward Points) भी मिलते हैं। आप शॉपिंग करते समय इस रिवॉर्ड पॉइंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको बता दें कि हर बैंक ग्राहकों को अलग-अलग रिवॉर्ड प्वाइंट्स देता है। कई कंपनी ग्राहक को रिवॉर्ड प्वाइंट्स की जगह पर शॉपिंग वाउचर भी देता है।
पेमेंट करने के लिए मिलता है समय
क्रेडिट कार्ड के जरिये किये गए खर्चों के बाद आपको क्रेडिट कार्ड का भुगतान भी करना होता है। ऐसे में अगर आपके पास कभी किसी वजह से पैसे नहीं होते हैं तो आप बिना कोई परेशानी के आराम से क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान करने के लिए आपके पास 30 से 45 दिन का समय होता है। आप क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान कैश से भी कर सकते हैं।
सेल का उठाएं लाभ
कई कार्ड पर सेल के समय आपको अतिरिक्त लाभ मिलता है। कई ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म (E-Commerce Platform) पर अलग अलग कार्ड पर डिस्काउंट मिलता है। ऐसे में आप ज्यादा डील का फायदा उठाने के लिए वह कार्ड का इस्तेमाल करते हैं जिस पर आपको ज्यादा डिस्काउंट मिलेगा। आपको बता दें कि कुछ क्रेडिट कार्ड पर आपको मूवी बुकिंग के लिए आपको बाकी कार्ड की तुलना में ज्यादा लाभ मिलेगा।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
आप अगर क्रेडिट कार्ड का बिल समय से भुगतान नहीं कर सकते हैं तो आप ईएमआई (EMI) का लाभ भी उठा सकते हैं। इसमें आप अपने बिल का भुगतान किस्तों में कर सकते हैं। आपको बता दें कि नो कॉस्ट ईएमआई (No Cost EMI) की सुविधा सिर्फ क्रेडिट कार्ड पर ही मिलती है। आपको ईएमआई के जरिये भुगतान करते समय यह जरूर चेक करना चाहिए कि आपको इस पर कितना ब्याज या चार्ज लगेगा।
आपात स्थिति में क्रेडिट कार्ड का उठा सकते हैं लाभ
कोई भी आपात स्थिति कभी भी बता कर नहीं आती है। ऐसे में क्रेडिट कार्ड हमारी काफी मदद करता है। कोई भी मेडिकल इमरजेंसी (Medical Emergency) के समय अगर अकाउंट में पैसे नहीं हैं तो आप क्रेडिट कार्ड के जरिये भुगतान कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने फोन रिचार्ज जैसे छोटे-छोटे वित्तीय कामों के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
इन बातों का रखें ध्यान
- क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते समय कई लोग कार्ड के 30 फीसदी से ज्यादा लिमिट खर्च नहीं करनी चाहिए। अगर आप ऐसा करते हैं तो यह आपके क्रेडिट स्कोर को प्रभावित कर सकता है।
- कई लोग क्रेडिट कार्ड के जरिये कैश निकालते हैं। कभी भी हमें क्रेडिट कार्ड के जरिये कैश नहीं निकालना चाहिए। क्रेडिट कार्ड के जरिये कैश निकालने पर हमें काफी ज्यादा चार्ज का भुगतान करना होता है।
- आप कोशिश करें कि आप हमेशा क्रेडिट कार्ड का मिनिमम बिल का भुगतान अवश्य करें। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपका कार्ड ब्लॉक भी हो सकता है।
- कभी भी क्रेडिट कार्ड को बंद न करवाएं। अगर आपके पास 3 क्रेडिट कार्ड है और आप एक कार्ड को बंद कर देते हैं तो यह आपके कार्ड यूटिलाइजेशन रेश्यो को बढ़ा सकता है। इससे क्रेडिट स्कोर बिगड़ सकता है।
- क्रेडिट कार्ड से हमें कभी भी इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन नहीं करना चाहिए। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको फॉरेन करंसी ट्रांजैक्शन फीस चुकानी होती है। अगर आप विदेश में है तो कोशिश करें कि आप प्रीपेड कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।