डेली संवाद, जालंधर। Transfers Posting News: पंजाब के जालंधर में पुलिस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। जालंधर के पुलिस कमिश्नर ने थाना-7 के SHO परमिंदर सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है।
इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर ने महिला थाना की SHO सुरिंदर कौर भी लाइन हाजिर कर दिया। उनकी जगह अनु पलयल को महिला पुलिस थाने का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
पुलिस कमिश्नर ने मुकेश कुमार को थाना-7 का प्रभारी नियुक्त किया है। आपको बता दें कि पिछले दिनों एसएचओ परमिंदर सिंह ने छोटी बारादरी में स्पा सैंटर में छापेमारी करते हुए कई लड़के और लड़कियों को पकड़ा था।
इसके अलावा अर्बन एस्टेट में यू एंड मी रैस्टोरेंट में अवैध रूप से हुक्का बार का भंडाफोड़ किया था। पुलिस ने स्पा सैंटर के मालिक और मैनैजेर समेत शिवसेना के एक नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। इसके अलावा यूएंडमी रैस्टोरेंट के मालिक और मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
पुलिस की इस कार्रवाई के बाद अचानक दो दिन बाद एसएचओ को लाइन हाजिर करना कई सवाल खड़े हो रहे हैं। चर्चा है कि शिवसेना नेता के दबाव में पुलिस के उच्च अधिकारी आ गए हैं। वहीं, यू एंड मी रैस्टोरेंट के मालिक की पहुंच सत्ताधारी नेताओं तक है, जिससे यह भी कहा जा रहा है कि हुक्का बार चलाने वाले यू एंड मी के मालिक ने सत्ताधारी नेताओं पर दबाव बनाया है।