डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर में ठग ट्रैवल एजैंटों पर पुलिस मेहरबान हैं। एक ऐसा ही मामला पीपीआर मार्केट में अवैध रूप से खोले गए ट्रैवल एजैंट के दफ्तर का है। इस ट्रैवल एजैंट का लाइसेंस रद्द हो चुका है, लेकिन पुलिस की मेहरबानी से इसका दफ्तर आज भी खुला है, जहां कभी भी लोग ठगे जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
जानकारी के मुताबिक पीपीआर मार्केट में खुले एक ट्रैवल एजैंट का लाइसेंस डीसी ने रद्द कर दिया था। बावजूद इसके इसका दफ्तर आज भी खुला है। इसकी शिकायत डीसी आफिस में की गई थी, जो एंटी फ्राड पुलिस थाने को जांच के लिए भेजी गई है। एंटी फ्रांड पुलिस थाने की पुलिस ने शिकायत को दाखिल खारिज कर दिया।
इसके बाद शिकायत कर्ता ने पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल से एंटी फ्रांड पुलिस थाने के प्रभारी और दो पुलिस कर्मचारी के खिलाफ शिकायत की है। शिकायत में कहा गया है कि एंटी फ्रांड पुलिस थाने की मिलीभगत से रद्द लाइसेंस पर शहर के कई इलाके में ट्रैवल एजैंटों ने दफ्तर खोल रखा है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
पीपीआर मार्केट में खुले इस अवैध ट्रैवल एजैंट के मालिक के साथ साथ एंटी फ्रांड पुलिस थाने के तीन पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस कमिश्नर और डीजीपी से शिकायत की गई है। जिससे इन पुलिस अधिकारियों और अवैध रूप से काम कर रहे ट्रैवल एजैंटों पर कभी भी बड़ी कार्रवाई हो सकती है।