डेली संवाद, चंडीगढ़। Gold-Silver Price: करवा चौथ से पहले सोना खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है। पिछले दिनों लगातार बढ़ोतरी के बाद अब सोने की कीमत में गिरावट आई है। मंगलवार को सर्राफा बाजार खुलने के साथ ही सोने की कीमतों में 200 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई है।
इस बीच अगर चांदी की बात करें तो इसकी कीमत में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है। चांदी अब 1000 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़कर 78500 रुपये पर पहुंच गई है। आपको बता दें कि टैक्स और एक्साइज ड्यूटी के कारण सोने और चांदी की कीमत हर दिन बढ़ती और घटती रहती है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
31 अक्टूबर को भारत के कई राज्यों के सर्राफा बाजार में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत में 200 रुपये की गिरावट आई। इसके बाद सोने की कीमत 57350 रुपये हो गई। 30 अक्टूबर को इसकी कीमत 57550 रुपये थी। इससे पहले 29 अक्टूबर को सोने की कीमत 56950 रुपये थी।
इससे पहले 26 अक्टूबर को इसकी कीमत 56,800 रुपये थी। 22 कैरेट के अलावा अगर 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की बात करें तो मंगलवार को इसकी कीमत 220 रुपये गिरकर 61035 रुपये पर आ गई, जबकि 30 अक्टूबर को इसकी कीमत 61255 रुपये थी।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
सोने के अलावा अगर चांदी की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत में मंगलवार को 1000 रुपये की बढ़ोतरी हुई। इसके बाद इसकी कीमत बढ़कर 78500 रुपये हो गई। 30 अक्टूबर को इसकी कीमत 77500 रुपये थी। इससे पहले 28 और 29 अक्टूबर को भी इसकी कीमत इतनी ही थी।