डेली संवाद, अमेरिका। Punjab News: अमेरिका से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि अमेरिका में गैंगस्टर सुक्खा काहलवां की हत्या के मामले में फरार चल रहे बंबीहा गैंग के कुख्यात गैंगस्टर दिलेर कोटिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने गैंगस्टर दिलेर कोटिया को कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो से गिरफ्तार किया है। बता दे कि गैंगस्टर दिलेर कोटिया बंबीहा गैंग का सक्रिय सदस्य है वह हरियाणा का रहने वाला था। मिली जानकारी के दौरान विक्की गौंडर ने दलेर कोटिया के साथ मिलकर गैंगस्टर सुक्खा काहलवां की हत्या कर दी थी दोनों के बीच काफी लंबे समय से गैंगवार चल रहा था।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
बताया जाता है कि 2010 में सुक्खा काहलवां ने विक्की गौंडर के दोस्त लवली बाबा की हत्या कर दी थी और विक्की गौंडर ने सुक्खा काहलवां की हत्या कर अपने दोस्त की मौत का बदला लिया था। 26 जनवरी 2018 को विक्की गौंडर अपने दो साथियों प्रेमा लाहौरिया और सुखप्रीत के साथ मुठभेड़ में मारा गया था।