डेली संवाद, कपूरथला/ब्राम्पटन। Canada India News: कनाडा में पंजाब के युवाओं की लगातार मौत हो रही है। पिछले कई दिनों से कनाडा में पंजाब के युवा दम तोड़ रहे हैं। ताजा मामला कनाडा के ब्राम्पटन सिटी का है। जहां पंजाब के कपूरथला के नौजवान की सड़क हादसे के दौरान मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
सड़क हादसे में मारे गए युवक की पहचान 28 वर्षीय अमित बहल पुत्र रौनक बहल निवासी भुलत्थ के रूप में हुई है। दीपावली से पहले बेटे की मौत की खबर सुनकर पूरा परिवार सदमे में है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। भुलत्थ में परिवार के घर लोग शोक जताने पहुंच रहे हैं।
सड़क पार कर रहे अमित को कार ने कुचला
जानकारी के मुताबिक अमित बहल कनाडा के ब्राम्पटन शहर में रहता था। वह पैडिसट्रेन वॉकिंग से ग्रीन लाइट होने पर सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार बेकाबू कार ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में अमित बुरी तरह से जख्मी हो गया। जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां इलाज के दौरान अमित की मौत हो गई है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
अमित बहल की मौत की खबर सुनकर जहां परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। वहीं, अमित के दोस्त भी इस दुखदायी खबर से सदमे में हैं। उनका कहना है कि अमित की मौत की खबर पर यकीन नहीं हो रहा कि वह दुनिया को छोड़कर चला गया।