Shukrawar Upay: अगर आपके पास नहीं रुकता धन और पैसा, तो आज ही करें इन मंत्रों का जाप, आपके जीवन में होगा चमत्कार

Daily Samvad
3 Min Read
Lord Laxmi

डेली संवाद, जालंधर। Shukrawar Upay: आज शुक्रवार है। शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी का माना जाता है। माता लक्ष्मी जी को धन की देवी माना जाता है। सनातन शास्त्रों में निहित है कि धन की देवी मां लक्ष्मी बेहद चंचल हैं। एक स्थान पर अधिक समय तक नहीं ठहरती हैं। अतः व्यक्ति को जीवन में सुख के बाद दुख से गुजरना पड़ता है।

ये भी पढ़ें: डंकी रूट से विदेश जाने का है प्लान, तो ये स्टोरी पढ़कर कांप जाएगी रूह

वहीं, दुख के बाद सुख की प्राप्ति होती है। ज्योतिष आर्थिक विषमता को दूर करने के लिए शुक्रवार के दिन धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा करने की सलाह देते हैं। यह दिन मां लक्ष्मी को समर्पित होता है। इस दिन लक्ष्मी वैभव व्रत भी रखा जाता है। इस व्रत के पुण्य प्रताप से घर में सुख, समृद्धि और खुशहाली आती है। साथ ही आय में वृद्धि होती है।

Lakshmi Mata
Lakshmi Mata

शुक्रवार के दिन विशेष उपाय करने का विधान

ज्योतिष शास्त्र में शुक्रवार के दिन विशेष उपाय करने का विधान है। अगर आप भी मां लक्ष्मी की कृपा के भागी बनना चाहते हैं, तो शुक्रवार के दिन विधि-विधान से मां लक्ष्मी की पूजा करें। साथ ही पूजा के समय ये सरल उपाय जरूर करें। आईए जानते हैं।

शुक्रवार के उपाय (Shukrawar Upay)

अगर आप आर्थिक विषमता को दूर करना चाहते हैं, तो शुक्ल पक्ष के प्रथम शुक्रवार से लक्ष्मी वैभव व्रत जरूर करें। इस व्रत को करने से साधक पर मां लक्ष्मी की कृपा अवश्य बरसती है। साथ ही धन संबंधी परेशानी दूर होती है।

शुक्रवार के दिन अखंडित चावल से खीर बनाकर मां लक्ष्मी को अर्पित करें। मां लक्ष्मी को खीर अति प्रिय है। अतः पूजा के समय मां लक्ष्मी को खीर अर्पित करें। साथ ही संध्याकाल में खीर अवश्य ही प्राप्त (भोजन में ग्रहण) करें।

Maa Lakshmi ji
Maa Lakshmi ji

मां लक्ष्मी को चावल अवश्य ही अर्पित करें

धन की देवी मां लक्ष्मी को तांदूळ (चावल) प्रिय है। अतः शुक्रवार के दिन धन की देवी मां लक्ष्मी को चावल अवश्य ही अर्पित करें। दैत्यों के गुरु शुक्र देव सुखों के कारक हैं। उनकी कृपा से व्यक्ति को जीवन में सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है। अतः शुक्रवार के दिन सफेद चावल का दान करने से कुंडली में शुक्र मजबूत होता है।

ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप

शास्त्रों में निहित है कि मां लक्ष्मी का अभिषेक गज करते हैं। एक गज को परिश्रम, तो दूसरे को मनोयोग कहते हैं। अतः मां लक्ष्मी को परिश्रम पसंद है। मेहनत करने वाले साधकों पर मां लक्ष्मी की कृपा अवश्य ही बरसती है। अतः शुक्रवार के दिन दूसरों के काम में मदद करें।

नीटू शटरांवाला है तीसरी फेल, Great Khali ने पीटा, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *