Weather Update: पंजाब-दिल्ली वालों को बारिश का इंतजार, यूपी-बिहार में बाढ़ का कहर, मुंबई में रेड अलर्ट, हिमाचल-उत्तराखंड में लैंड स्लाइड

Muskan Dogra
4 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Weather Update : आज का मौसम देशभर में मिलाजुला रहा। कहीं पर उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान किया तो कहीं रुक-रुक कर हो रही बारिश ने बाढ़ का खतरा बढ़ा दिया। आइए 9 जुलाई के लिए मौसम विभाग के पूर्वानुमान को थोड़ा और विस्तार से जानते हैं।

यह भी पढ़ें: US EB-5 Program: अमेरिकी ग्रीन कार्ड पाने का सपना देखने वाले भारतीय निवेशकों के लिए झटका!

Weather Update: दिल्ली में उमस से परेशानी जारी

Weather Update: 9 जुलाई का मौसम, दिल्ली वालों को बारिश का इंतजार, यूपी-बिहार में बाढ़ का कहर, मुंबई में रेड अलर्ट
Weather Update: Delhi

राजधानी दिल्ली पिछले कुछ दिनों से मानसून (Monsoon)की अनिश्चित मनोहरता का सामना कर रही है। बारिश के कम और उमस ज्यादा रहने से दिल्लीवासी परेशान हैं। मौसम विभाग के अनुसार कल यानी 9 जुलाई को भी दिल्ली में यही स्थिति रहने वाली है। आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना है। अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। उम्मीद की जा सकती है कि हल्की बारिश से उमस में थोड़ी कमी आए।

कल आपके शहर में कितना रहेगा तापमान?

शहरन्यूनतम तापमान (°C)अधिकतम तापमान (°C)
दिल्ली2636
नोएडा2634
गाजियाबाद2532
पटना2836
लखनऊ2836
जयपुर2732
भोपाल2431
मुंबई2530
अहमदाबाद2735
जम्मू2635
Weather Update

यूपी में कुछ इलाकों में राहत, बाकी जगहों पर संकट

Weather Update: 9 जुलाई का मौसम, दिल्ली वालों को बारिश का इंतजार, यूपी-बिहार में बाढ़ का कहर, मुंबई में रेड अलर्ट
UP

उत्तर प्रदेश में मानसून(Monsoon) जमकर बरसा रहा है। खासकर पूर्वी यूपी के कई इलाकों में लगातार हो रही भारी बारिश से बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग ने कल और परसों यानी 9 और 10 जुलाई के लिए पूरे यूपी में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऐसे में आने वाले दो दिनों में भी यूपी के कई शहरों में बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।

बिहार में भी बारिश का कहर

पड़ोसी राज्य बिहार में भी पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नेपाल में भीषण बारिश के कारण कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने से बिहार के कई इलाकों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है।

मुंबई में बारिश का अलर्ट

Weather Update: 9 जुलाई का मौसम, दिल्ली वालों को बारिश का इंतजार, यूपी-बिहार में बाढ़ का कहर, मुंबई में रेड अलर्ट
Weather Update: Mumbai

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश अब लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। लगातार बारिश के कारण आज कई जगहों पर रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया, जिससे लोकल ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो गई और लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कल यानी 9 जुलाई के लिए मौसम विभाग ने मुंबई में मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

पहाड़ों पर भारी बारिश से भूस्खलन का खतरा

Weather Update: 9 जुलाई का मौसम, दिल्ली वालों को बारिश का इंतजार, यूपी-बिहार में बाढ़ का कहर, मुंबई में रेड अलर्ट

मैदानी इलाकों के साथ-साथ पहाड़ी इलाकों में भी मानसून की बेरुखी देखने को मिल रही है। उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के कारण भूस्खलन का खतरा बना हुआ है। मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। बारिश की वजह से 200 से अधिक रास्ते बंद हो गए हैं। वहीं नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है।

अगर आप आने वाले दिनों में कहीं यात्रा करने की सोच रहे हैं तो मौसम का पूर्वानुमान जरूर देख लें। खासकर के यूपी, बिहार और उत्तराखंड जैसे इलाकों में भारी बारिश और बाढ़ जैसी स्थिति को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाएं।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: मोहिंदर भगत द्वारा राज्य की फलों और सब्ज़ियों को अन्य देशों में निर्यात करने की दिशा मे... Punjab News: पंजाब निवेशकों के लिए सहूलियतें और अनुकूल माहौल बनाने के निर्देश Punjab News: पंजाब राज्य सहकारी बैंक का महिला सशक्तिकरण की ओर अनूठा कदम Punjab News: खनन मंत्री गोयल ने अवैध खनन पर कसा शिकंजा, कहा- राज्य की लूट... Punjab News: डा. रवजोत सिंह ने सफाई सेवकों और सीवर कर्मियों की यूनियन के साथ की बैठक Punjab News: 15 लाख रुपए की रिश्वत लेने के मामले में SDO और कृषि सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज Punjab News: ड्यूटी से गैर-हाजिर रहने वाले पांच वेटरनरी अधिकारी नौकरी से बर्खास्त Punjab News: महिला कमिशन ने घरेलू हिंसा और शारीरिक शोषण के बारे में विद्यार्थियों को किया जागरूक Jalandhar News: सेंट सोल्जर ग्रुप की सभी स्कूल शाखाओं ने दिखाई भिन्न भिन्न प्रदर्शनियां Punjab News: राज्य के विकास और कल्याणकारी कार्यों के लिए महापुरुषों और शहीदों के आदर्शों पर चलने का ...