Punjab News: पंजाब सरकार का बड़ा Action, 3 कर्मचारी निलंबित

Daily Samvad
2 Min Read
suspend

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के बिजली और लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. (Harbhajan Singh ETO) ने चंडीगढ़ में बताया कि पंजाब सरकार (Punjab Government) की ओर से भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनाई जा रही है।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

जीरो टॉलरेंस नीति के तहत पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (PSPCL) के कोटकपूरा स्थित केंद्रीय भंडार से कबाड़ की बिक्री के दौरान हेराफेरी करने की कोशिश करने वाले वरिष्ठ एक्स.ई.एन, जे.ई. और स्टोर कीपर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है, जबकि मामले में शामिल कर्मचारियों और व्यापारी के खिलाफ पुलिस कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Harbhajan-Singh-ETO
Harbhajan-Singh-ETO

अचानक चेकिंग की गई

हरभजन सिंह ई.टी.ओ ने बताया कि पी.एस.पी.सी.एल. के एन्फोर्समेंट विंग और तकनीकी जांच विंग की टीमों की ओर से संयुक्त रूप से 25 जुलाई को पी.एस.पी.सी.एल. के इस केंद्रीय भंडार से कबाड़ बेचे जाने के आदेश के तहत उठाए गए सामान की अचानक चेकिंग की गई।

PSPCL
PSPCL

उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान पाया गया कि कबाड़ ले जा रहे 3 ट्रकों में से एक ट्रक में एल्यूमीनियम कंडक्टर के कबाड़ के नीचे नया एल्यूमीनियम कंडक्टर रखकर ले जाने की कोशिश की गई, जिसका पता न लगने पर विभाग को वित्तीय नुकसान होना था।

पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी

उन्होंने बताया कि इस दौरान मौके पर जांच के अनुसार जिम्मेदार पाए गए अधिकारियों में वरिष्ठ एक्सियन स्टोर बेअंत सिंह, स्टोर इंचार्ज जूनियर इंजीनियर गुरमेल सिंह और स्टोर कीपर (एल.डी.सी) निर्मल सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

Punjab News
Punjab News

इस मामले में दोषी कर्मचारियों और सामान उठाने आए व्यापारी के खिलाफ पुलिस कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।

देख लो भ्रष्टाचार की इमारत, देखें VIDEO











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *