डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब (Punjab)भर में पत्रकारों के हित के लिए बनाई गई संस्था मीडिया क्लब (Media Club) वरिष्ठ पत्रकारों के सम्मान में कल वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन करेगा। कार्यक्रम के चीफ गेस्ट अमोलक सिंह गाखल USA वाले होंगे। इसमें शहर के तीन वरिष्ठ पत्रकारों को लाइफ टाइम अचीवमेंट (Life Time Achievement) अवार्ड से नवाजा जाएगा।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
मीडिया क्लब (Media Club) के चेयरमैन अमन मेहरा (Aman Mehra) और प्रधान सुनील दत्त (Sunil Dutt) ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी मीडिया क्लब (Media Club) अपने सदस्यों के साथ नए साल का जश्न मनाएगी।
शेखों ग्रेड में कार्यक्रम
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को होटल शेखों ग्रैंड जालंधर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष तीन वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा और कार्यक्रम में उनके विचार सुने जाएंगे।
एक शाम पत्रकारों के नाम वाले इस कार्यक्रम में जहां वर्तमान पत्रकारिता पर चर्चा होगी, वहीं शाम को पंजाबी गायक अपने सुरो से महफिल को सजाएंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से USA के अमोलक सिंह गाखल शिरकत करेंगे।