डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम के मेयर वनीत धीर और कमिश्नर गौतम जैन ने अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त मुहिम छेड़ रखी है। शहर में अलग अलग इलाके में अवैध निर्माणों को सील किया जा रहा है, उन्हें गिराया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
ताजा मामला जालंधर (Jalandhar) के गुरुनानक पुरा मार्केट का है। नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन ने गुरुनानक पुरा मार्केट में अवैध रूप से बनी दो मंजिला दुकानों की मार्केट पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। जिससे ये दुकानें सील हो सकती हैं, या फिर इस पर डिच भी चल सकती है।
अवैध रूप से मार्केट बनाई
जानकारी के मुताबिक गुरु नानकपुरा में दो जगहों पर अवैध रूप से मार्केट बनाई गई है। यहां एक जगह तीन दुकानें हैं, जबकि दूसरी जगह पर दो मंजिला कई दुकानें बनाई गई हैं। एमटीपी इकबालप्रीत सिंह रंधावा के मुताबिक इन सभी को पहले भी नोटिस भेजा गया है। नगर निगम को लाखों रुपए के राजस्व का नुकसान हुआ है।
इसकी शिकायत गुरुनानक पुरा के लोगों ने कमिश्नर से की थी। शिकायत के बाद अब निगम कमिश्नर ने गुरु नानक पुरा रेलवे क्रांसिंग के साथ बनी डबल स्टोरी कई दुकानों की अवैध मार्केट पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। जिससे ये दुकानें सील हो सकती हैं, यहां तक कि इस पर डिच भी चल सकती है।
फगवाड़ा गेट मार्केट में अवैध शापिंग कांप्लैक्स
फगनाड़ा गेट के भाटिया इलेक्ट्रिक की अवैध शापिंग कांप्लैक्स को पर भी कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। हालांकि भाटिया इलेक्ट्रिक के इस शापिंग कांप्लैक्स को बचाने के लिए कुछ सत्ताधारी नेता जुटे हुए हैं। लेकिन शिकायत के बाद इस पर भी कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।