डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) में धर्म की आड़ में सरकारी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश को नगर निगम (Municipal Corporation) की टीम ने नाकाम कर दिया। इस दौरान नगर निगम की टीम के साथ सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले लोगों ने धक्कामुक्की भी की। मौके पर मौजूद पुलिस बल ने मामले को शांत करवाया। नगर निगम की टीम ने उक्त सरकारी जमीन पर अपना बोर्ड लगा दिया।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
जानकारी के मुताबिक जालंधर (Jalandhar) के बस्ती पीरदाद रोड पर एमएस फार्म के पीछे ओल्ड ग्रीन एवेन्यू में नगर निगम की सरकारी जमीन पर कब्जा करने की शिकायत मेयर वनीत धीर को मिली थी। मेयर वनीत धीर ने कमिश्नर गौतम जैन से कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने मौके पर पहुंच कर सभी निर्माण तोड़ दिए और सरकारी जमीन पर नगर निगम का बोर्ड लगा दिया।
पुलिस ने शांत करवाया मामला
एमटीपी नरेश कुमार, एटीपी सुखदेव वशिष्ठ, इंस्पैक्टर अजय कुमार, राजू माही, महिंदर और कमल शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। निगम टीम ने मौके पर काम बंद करवा दिया और हिदायत दी कि सरकारी जमीन पर कब्जा नहीं कर सकते हैं। इस दौरान कब्जा करने वाले कुछ लोग हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पुलिस ने उन्हें शांत करवाया।
नगर निगम की टीम ने कब्जा करने वालों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। इसके साथ ही उक्त जमीन पर पुलिस का पहरा लगा दिया गया है। निगम अफसरों के मुताबिक करीब 100 मरले जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा था।