Punjab News: कैबिनेट मंत्री ने गुरपतवंत पन्नू को दिया करारा जवाब

Mansi Jaiswal
3 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़/अमृतसर। Punjab News: पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ (Harbhajan Singh ETO) ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को गिराने संबंधी गुरपतवंत पन्नू द्वारा दिए गए बयान की कड़ी निंदा करते हुए इसे दलित विरोधी, संविधान विरोधी और देश विरोधी करार दिया। उन्होंने गुरपतवंत पन्नू को चुनौती दी कि अगर उसमें हिम्मत है तो यह बयान पंजाब की धरती पर आकर दोहराए।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

उन्होंने कहा कि पन्नू जैसा गद्दार और कायर व्यक्ति देश विरोधी बयानों के ज़रिए पंजाब में अमन-शांति और भाईचारे के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है। हरभजन सिंह ने केंद्र सरकार से भी मांग की कि ऐसे व्यक्ति के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए, उसे भारत वापस लाकर जेल में डाला जाए।

Baba Saheb Ambedkar
Baba Saheb Ambedkar

14 अप्रैल को बाबा साहेब की जयंती

पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पन्नू जैसे देश विरोधी लोग इस तरह के बयानों के माध्यम से पंजाब में नफरत का ज़हर घोलना चाहते हैं, लेकिन इसका जवाब आने वाली 14 अप्रैल को बाबा साहेब अंबेडकर (Baba Saheb Ambedkar) की जयंती पर आम आदमी पार्टी की पूरी नेतृत्व टीम और पंजाब की जनता बाबा साहेब की मूर्ति के समक्ष नतमस्तक होकर देगी।

उन्होंने कहा कि बाबा साहेब का जीवन दलितों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने, शिक्षा और संविधान द्वारा दिए गए अधिकारों की पैरवी करने में समर्पित रहा है। उन्होंने सभी धर्मों और जातियों के लोगों को वोट देने का अधिकार सहित मौलिक अधिकार प्रदान किए, इसलिए पूरा देश उन्हें अपना आदर्श मानता है।

उन्होंने कहा कि इस तरह के देश विरोधी बयानों से पंजाब की धरती पर नफरत के बीज कभी नहीं बोए जा सकते। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग हर बार खास मौकों पर इस तरह के बयान देकर हमारे देश और पंजाब के भाईचारे को बिगाड़ने की साजिश करते हैं। हमारे धर्मों ने हमें हमेशा ‘सर्वहित’ की प्रार्थना करना सिखाया है और सभी को समान अधिकार दिए हैं।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Holiday News: पंजाब में इस दिन सरकारी छुट्टी का ऐलान, बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज Punjab News: पंजाब में पेंशन धारकों के लिए बड़ी खबर, जारी हुए नए आदेश Punjab Weather Update: पंजाब के इन जिलों में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट Petrol-Diesel Price: सोमवार को जारी हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, जाने अपने शहर के लेटेस्ट रेट्स Daily Horoscope: आपका आज का दिन बहुत अच्छा रहने वाला, पुराने मित्र से होगी मुलाकात; जाने आज का राशिफ... Aaj ka Panchang: आज सोमवार का व्रत, व्रत को करने से विवाह में आ रही बाधा से मिलेगा छुटकारा; पढ़ें पंच... Jalandhar News: जालंधर में दो फैक्ट्रियों में लगी आग, आसपास मचा हड़कंप GST Bogus Billing: पंजाब में GST की चोरी, सरकार को 2.77 करोड़ का चूना लगाया, 4 लोगों के खिलाफ FIR दर... Punjab News: शहर के मशहूर होटल में पुलिस ने मारा छापा, जुआ खेलते 11 जुआरी रंगे हाथ गिरफ्तार, 2.19 ला... Punjab News: पंजाब सरकार की बड़ी कार्रवाई, इस अफसर को किया सस्पैंड, जाने वजह