इनोकिड्स में क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता आयोजित, डायरैक्टर प्रिंसीपल धीरज बनाती ने दी बधाई

Daily Samvad
1 Min Read

डेली संवाद, जालंधर

इनोसैंट हाट्र्स के इनोकिड्स की चारों ब्रांचोंं (जी.एम.टी., लोहारां, कैंट-जंडियाला रोड व रॉयल वल्र्ड) के नर्सरी कक्षा के बच्चों के लिए क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता करवाई गई। बच्चों ने क्ले से भगवान कृष्ण, शिवलिंग, गणेश जी, फ्रूट बास्केट, तलाब में बतखें, मदर-लव, पक्षियोंं की कहानियोंं को भी पेश किया।

CT और Aryan ग्रुप की रद्द हो सकती है मान्यता, दर्ज हो सकता है देशद्रोह का मामला

इनोकिड्स की प्रभारी गुरमीत कौर (जी.एम.टी.), अलका अरोड़ा (लोहारां), नीतिका कपूर (सी.जे.आर.) और पूजा राणा (रॉयल वल्र्ड) ने बच्चोंं की कल्पना शक्ति की प्रशंसा की और सभी बच्चों को उत्साहित किया। जी.एम.टी. में निहित सभ्रवाल, स्वरित भगत, आरव चौधरी, अम्बिका, पावनी, नव्या अरोड़ा, लवीना चोपड़ा, सरगुन, रिधि, रुनझुन, रायल वल्र्ड में हरलीन कौर, लोहारां में इतरांश गुप्ता, खनक, अभिनूर सिंह, सी.जे.आर. मेंं वृति शर्मा ने पहला स्थान हासिल किया। डायरैक्टर प्रिंसीपल धीरज बनाती ने विजेता विद्यार्थियोंं को बधाई दी।

MLA रिंकू का बड़ा आरोप- नगर निगम जालंधर का पूरा सिस्टम फेल, अफसर करप्ट औऱ बेलगाम, कौंसलर बेचारे एक ढक्कन के लिए तरस रहे हैं, देखें VIDEO

https://youtu.be/NowGYo8J-Z4















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *