कानपुर। बिरहाना रोड स्थित लाला जुगल किशोर ज्वैलर्स के बंद शोरूम से करोड़ों रुपये की कीमत के गहने और नग चोरी हो गए। शोरूम के पार्टनर ने अपने चाचा और कर्मचारियों पर चोरी का आरोप लगाया है। एसएसपी अनंत देव के आदेश पर फीलखाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। थाना प्रभारी के मुताबिक जांच की जा रही है। तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कानपुर स्वरूपनगर निवासी रुचिर रस्तोगी के बाबा दिवंगत लाला जुगल किशोर सराफा कारोबारी थे। उन्होंने बिरहाना रोड पर अपने नाम से ज्वैलरी शोरूम खोला था। उनके तीन बेटे राज किशोर, पंकज और अंबुज हैं। लाला जुगल किशोर के निधन के बाद उनके तीनों बेटे कारोबार संभालते थे। राजकिशोर के बेटे रुचिर के मुताबिक वह और उनके चाचा शोरूम के पार्टनर हैं। वर्ष-2013 में पारिवारिक विवाद के चलते शोरूम बंद हो गया था।
#MeToo: जालंधर की महिला का सनसनीखेज आरोप, बोली-पुलिस थाने शिकायत करने गई तो SHO ने स्तन को घूरते हुए कहा शाम को अकेले में मिलो
उस वक्त शोरूम में 100 किलोग्राम सोना, 500 किलोग्राम चांदी के अलावा करोड़ों रुपये की कीमत के हीरे और बेशकीमती नगों की 10 हजार रैक थीं। रुचिर के मुताबिक, पारिवारिक संपत्ति का विवाद जिला जज और हाईकोर्ट में विचाराधीन है।
जिला जज ने आदेश दिया था कि दोनों पार्टनर की सहमति पर ही शोरूम खोला जाएगा। इस वजह से शोरूम पांच साल से बंद है। इस बीच रुचिर ने गोविंद नगर में आर लाला जुगल किशोर नाम से शोरूम खोल लिया।
उनके चाचा पंकज ने बिरहाना रोड पर ही श्री जुगल किशोर नाम से शोरूम खोल लिया। दूसरे चाचा अंबुज परिवार के साथ लखनऊ शिफ्ट हो गए। रुचिर का आरोप है कि 17 अक्तूबर को उन्हें बंद शोरूम में चोरी का पता चला। आसपास के कुछ लोगों ने उन्हें बताया कि तीन-चार दिन पहले शोरूम खोलकर जेवरात निकाले गए हैं। वह शोरूम पहुंचे, तो देखा कि शटर के ताले बदलकर नए लगा दिए गए हैं।
इस पर उन्होंने चाचा पंकज, अंबुज और कर्मचारी मोहित व केतन पर शोरूम में चोरी करने का संदेह जताते हुए फीलखाना थाने में तहरीर दी। साथ ही एसएसपी को भी घटनाक्रम की जानकारी दी, तब उनकी रिपोर्ट दर्ज हुई। थाना प्रभारी के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला है कि आरोपी कर्मचारी मोहित बंद पड़े शोरूम के ऊपर बने मकान में रहता है।
रुचिर का कहना है कि मोहित उनके दोनों चाचा का विश्वासपात्र कर्मचारी है। इस वजह से आरोपियों को शोरूम से माल पार करने में किसी तरह की दिक्कत नहीं हुई। (साभार-अमर उजाला)
जालंधर में गैंगरेप: पीड़िता की जुबानी, कैसे उसके जिस्म को दो हैवानों ने लूटा..देखें VIDEO
https://youtu.be/eT5O6E-Iw1w
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटरपर फॉलो करे…






