Punjab News: राजनैतिक पार्टियाँ अब अपने वित्तीय खातों सम्बन्धी जानकारी ऑनलाइन भर सकेंगी- सिबिन सी

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: राजनैतिक पार्टियाँ अब निर्वाचन आयोग के पास अपने वित्तीय खाते ऑनलाइन दायर कर सकेंगी। इस पहल के अंतर्गत नया वेब- पोर्टल (https://iems.eci.gov.in/ शुरू किया गया है जिस पर राजनैतिक पार्टियों की तरफ से दिए योगदान की रिपोर्ट, ऑडिट किए सालाना खाते और चुनाव खर्चे सम्बन्धित जानकारी ऑनलाइन दायर की जा सकती है।

जन प्रतिनिधित्व एक्ट, 1951 और आयोग द्वारा पिछले सालों के दौरान समय-समय पर जारी पारदर्शिता सम्बन्धी दिशा- निर्देशों के मुताबिक यह वित्तीय स्टेटमैंटें राजनैतिक पार्टियों की तरफ से निर्वाचन आयोग/राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के पास जमा करवानी ज़रूरी हैं।

ये भी पढ़ें: प्रॉपर्टी डीलर ने महिला को पीटा, कपड़े भी फाड़े, भारी हंगामा

इस सम्बन्धी विवरणों का खुलासा करते हुए सीईओ पंजाब सिबिन सी ने बताया कि सभी राजनैतिक पार्टियों को संबोधित एक पत्र में, ई. सी. आई. ने बताया है कि यह सुविधा दोहरे उद्देश्य के लिए शुरू की गई है। पहला यह ही कि रिपोर्टों को फिजिकल रूप में दायर करने में आती मुश्किलों को दूर करने में और दूसरा यह कि निर्धारित फारमैटों में वित्तीय स्टेटमैंटों को समय पर दायर करना यकीनी बनाने के लिए राजनैतिक पार्टियों को सहायता प्रदान करना।

डाटा की ऑनलाइन उपलब्धता से पारदर्शिता बढ़ेगी और नियमों की समय पर पालना को यकीनी बनाया जा सकेगा। पत्र में, ई. सी. आई. ने राजनैतिक पार्टियों की निर्णायक स्थिति का हवाला देते हुये इस बात पर ज़ोर दिया कि लोकतंत्रीय कामकाज और चुनाव प्रक्रियाओं, ख़ास कर वित्तीय खुलासों में पारदर्शिता के सिद्धांतों की पालना करना उनकी ज़िम्मेदारी है।

ये भी पढ़ें: प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप

ऑनलाइन पोर्टल में राजनैतिक पार्टी के अधिकृत प्रतिनिधियों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और रजिस्टर्ड ईमेलों पर सन्देशों के रूप में रिमाईंडर भेजने की सुविधा भी है जिससे समय पर पालना को यकीनी बनाया जा सके। ग्राफीकल रीप्रैज़ैंटेशन के साथ एक व्यापक गायडिंग मैनुअल और हाल ही पूछे सवाल ( एफ. ए. क्यूज.) भी राजनैतिक पार्टियों को भेजे गए हैं जिनमें ऑनलाइन माड्यूल और ऑनलाइन रिपोर्टों दायर करने की प्रक्रिया संबंधी विस्तृत जानकारी दी गई है।

Video- सीएम भगवंत मान ने सुखबीर बादल की खोल दी पोल, देखें

CM Bhagwant Mann ने Sukhbir Badal की खोल दी पोल | Daily Samvad

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: डॉ. जगदीप सिंह को पंजाबी यूनिवर्सिटी का वाइस चांसलर किया गया नियुक्त Punjab News: जिला परिषद के अधीन ग्रामीण डिस्पेंसरियों में काम कर रहे कर्मचारियों का थामा हाथ Punjab News: विजिलेंस ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते कानूनगो को किया रंगे हाथों काबू Punjab News: विजिलेंस का एक्शन, रिश्वत लेते इंस्पेक्टर को किया रंगे हाथों गिरफ्तार Punjab News: मोहिंदर भगत द्वारा बागवानी योजनाओं का बारीकी से निरीक्षण, किसानों की आय बढ़ाने पर दिया ... Punjab News: ट्रैफ़िक नियमों का उल्लंघन करने वालों से विनम्रता से पेश आने पर पंजाब पुलिस के ट्रैफ़िक प... Haryana News: मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई के दिए आदेश Punjab News: सरकारी बसों में सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर, कल बंद रहेंगे Bus Stand Jalandhar News: नगर निगम जालंधर भ्रष्टाचार का अड्डा बना, भाजपा पार्षदों ने लगाया बड़ा आरोप Innocent Hearts: इनोसेंट हार्ट्स स्पोर्ट्स हब, लोहारां ने इंटर-स्कूल डे-नाइट फुटसल चैंपियनशिप के दूस...