डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब से 72 शिक्षकों का एक दल प्रबंधन कौशल सीखने के लिए सिंगापुर जा रहा है। अध्यापकों को सिंगापुर भेजने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान स्वयं पहुंचे। उन्होंने सभी शिक्षकों से मुलाकात की। साथ ही उन्हें यात्रा के लिए शुभकामनाएं भी दीं। इस मौके पर शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस और पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरपर्सन सतवीर बेदी भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
सी.एम. मान ने खुद हरी झंडी देकर प्रिसिपलों को सिंगापुर रवाना किया। आपको बता दें कि शिक्षकों का यह तीसरा बैच है जो प्रिंसिपल ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए सिंगापुर रवाना हुआ है। सीएम मान ने कहा कि यह पंजाब की शिक्षा में क्रांतिकारी दिन है। उन्होंने कहा कि इन सभी को सिंगापुर में प्रोफेशनल ट्रेनिंग दी जाएगी। सीएम मान ने कहा कि इन सभी को शिक्षा प्रणाली की आधुनिक तकनीक से प्रशिक्षित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर पुलिस कस्टडी से फरार
इसका उद्देश्य छात्रों को शिक्षा प्रदान करने के लिए शिक्षकों के पेशेवर कौशल को बढ़ाना है। पंजाब सरकार के इस कदम से राज्य भर के हजारों छात्रों को लाभ होगा क्योंकि ये प्रिंसिपल अपने सहयोगियों और छात्रों के साथ अपने अनुभव साझा करेंगे जो “गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए शिक्षकों की विशेषज्ञता और पेशेवर क्षमता को और बढ़ाने में मदद करेगा”।