Punjab News: डॉक्टर बलबीर सिंह ने विश्व आबादी दिवस मनाने के लिए राज्य स्तरीय समागम की अध्यक्षता की

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डाः बलबीर सिंह ने सोमवार को कहा कि महिलाओं को शिक्षित करना और उनको रोज़गार मुहैया करवाना आबादी को नियंत्रण करने में अहम भूमिका निभा सकता है। उन्होंने कहा, “जब हर महिला शिक्षित, जिम्मेदारियों से सचेत और अपने फर्जों और अधिकारों से अवगत होगी तो कुदरती तौर पर वह आबादी नियंत्रण करने में अहम भूमिका निभाएगी।

उन्होंने कहा कि मातृ मौत दर (प्रसूति के दौरान जच्चा मौतें) और कन्या भ्रूण हत्या मुख्य चिंताएं हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को हिदायत की कि राज्य में से भ्रूण हत्या को मुकम्मल रूप में रोकने के लिए ठोस प्रयास किये जाएँ। उन्होंने कन्या भ्रूण हत्या के ख़ात्मे के लिए समपर्ण और पूरी लगन के साथ काम करने वाले जिलों को इनाम देने का भी ऐलान किया।

ये भी पढ़ें: पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर पुलिस कस्टडी से फरार

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार इन सभी मसलों पर शिद्दत के साथ काम कर रही है, परन्तु लोगों की मानसिकता में तबदीली ही ऐसीं सामाजिक कुरीतियों को ख़त्म करने में मददगार साबित हो सकती है।

इस मौके पर स्टेट प्रोग्राम अधिकारी डाः आरती ने आबादी नियंत्रण के लिए परिवार नियोजन के अलग-अलग तरीकों के बारे विस्तार के साथ बताया। उन्होंने कहा कि विश्व आबादी दिवस दो पखवाड़ों में मनाया जाता है। इन पखवाड़ों के दौरान परिवार नियोजन के अलग- अलग तरीकों के बारे जागरूकता पैदा करने के साथ-साथ देर से विवाह करने के नुक्सान, दो बच्चों के जन्म के मध्य वाजिब समय के बारे लोगों को जागरूक किया जाता है।

ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार

समागम के दौरान बरनाला और अमृतसर जिलों को परिवार नियोजन के क्षेत्र में बढ़िया कारगुज़ारी करने के लिए विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। जबकि राज्य भर के डाक्टरों, स्टाफ नर्सों, एऐनऐमज़, मल्टीपर्पज़ हैल्थ वर्करों और आशा वर्करों को भी मिसाली काम करने के लिए प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव विवेक प्रताप सिंह, स्वास्थ्य विभाग के सचिव- कम- एम. डी. एन. एच. एम., डाः अभिनव त्रिखा, स्वास्थ्य सेवाओं के डायरैक्टर डाः आदर्शपाल कौर, परिवार कल्याण के डायरैक्टर डाः रविन्दरपाल कौर, ई. एस. आई. के डायरैक्टर डाः सीमा, एमज़ मोहाली के प्रिंसिपल डाः भवनीत भारती, सहायक डायरैक्टर डाः विनीत नागपाल और स्टेट प्रोग्राम अधिकारी डाः आरती भी उपस्थित थे।

VIDEO- पाकिस्तानी गर्लफ्रैंड का खुल गया सारा राज, कबूला पूरा सच

क्या सीमा हैदर जासूस है। Pakistani spy Seema Haider | Daily Samvad

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Jalandhar News: नगर निगम जालंधर में लगातार हड़ताल के चलते BJP पार्षदों ने की महत्वपूर्ण बैठक, लिया ब... Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा पंजाब वासियों से पार्टी स्तर से ऊपर उठकर ‘युद्ध नशों विरुद... Punjab News: केजरीवाल का दावा- ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ का देश भर में कोई सानी नहीं, 10,000 नशा तस्कर सल... Punjab News: नशा तस्करों की पीठ थपथपाने वालों ने पंजाब को बर्बाद कर दिया- अरविंद केजरीवाल Punjab News: भगवंत मान और केजरीवाल ने नशों के खिलाफ लड़ाई में लोगों का सहयोग मांगा, CM ने कहा- राज्य... Punjab News: ‘युद्ध नशों विरूद्ध’ 77वां दिनः 2.5 किलोग्राम हेरोइन, 46 लाख रुपये की ड्रग मनी सहित 250... Punjab News: सरहद पार के तस्करी नेटवर्कों को बड़ा झटका, अमृतसर में 1.01 किलो हेरोइन, 45.19 लाख रुपए क... Punjab News: नशा पंजाब का दुश्मन, इससे लड़ने के लिए अब हर पंजाबी बनेगा योद्धा- डॉ. रवजोत सिंह Haryana News: मंत्री राव नरबीर सिंह की अध्यक्षता में हितधारक परामर्श बैठक का आयोजन Haryana News: सीएम के नेतृत्व में प्रदेश सरकार अब गांवों को विकास का केंद्र बिंदु बना रही- कृष्ण लाल...