डेली संवाद, चंडीगढ़। Ration Card: भारत सरकार देश के नागरिकों के लिए कई योजनाएं चलाती रहती है। सरकार की इन योजनाओं का लाभ देश के हर वर्ग को मिल रहा है। इनमें से अधिकतर गरीब वर्ग के हैं।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
भारत सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत इन गरीब लोगों को बहुत कम दर पर राशन उपलब्ध कराती है। वहीं सरकार की सस्ती राशन योजना का लाभ लेने के लिए लोगों के पास राशन कार्ड होना जरूरी है।
इसके बाद लोग राशन ले सकते हैं लेकिन सरकार ने राशन कार्ड (Ration Card) धारकों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। दरअसल, अब 1 नवंबर से राशन मिलना बंद हो जाएगा। आपको बता दें कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत सभी राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी (E-KYC) अनिवार्य है।
इस संबंध में खाद्य एवं सार्वजनिक मामलों के मंत्रालय की ओर से पहले ही सूचना जारी कर दी गई थी। लेकिन इसके बावजूद अभी भी बहुत सारे राशन कार्ड धारक हैं। जिन लोगों ने ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी नहीं की है।
विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक ई-केवाईसी के लिए 31 अक्टूबर की तारीख तय की गई है। यानी, अगर कोई राशन कार्ड धारक 31 अक्टूबर तक भी ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी नहीं करता है, तो उसे अगले महीने राशन नहीं मिलेगा। राशन कार्ड धारकों के नाम भी राशन कार्ड से हटा दिए जाएंगे। साथ ही बिना ई-केवाईसी वाले राशन कार्ड रद्द कर दिए जाएंगे।