डेली संवाद, जालंधर
डिप्स स्कूल करोलबाग के विद्यार्थी सर्बजोत सिंह ने रैसलिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेता विद्यार्थी को जीत की बधाई देते हुए डिप्स चेन के सी.ए ओ रमनीक सिंह ने कहा कि जो अपनी काब्लियत पर विश्वास रखते हैं वो ही अक्सर अपनी मंकिालों पर पहुँचते हैं। जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण डिप्स स्कूल के विद्यार्थी हर पग पर दे रहें हैं।
इस दौरान स्कूल की प्रिंसीपल सर्वेश दयोल ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 सितम्बर को जालंधर के हंसराज स्टेडियम में रैसलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने विभिन्न आयुवर्ग तथा भार वर्ग में भाग लेते हुए अपनी कला का प्रदर्शन किया।
इस प्रतियोगिता में डिप्स स्कूल करोलबाग के सर्बजोत सिंह ने अंडर 14 की 57 किलों वेट कैटागरी में भाग लेते हुए गोल्ड मैडल सहिल प्रथम स्थान प्राप्त किया।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।