डेली संवाद, रोपड़। Government Raid On Sand Mafia: पंजाब के रोपड़ में अवैध खनन माफिया के खिलाफ सरकार ने एक्शन लिया है। पिछले कई वर्षों से अवैध माइनिंग का काला कारोबार करने वाले राकेश चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी राकेश चौधरी पिछले कई वर्षों से राजनीतिक आकाओं की शह पर रेत खनन का गोरखधंधा करता आ रहा है। कहा जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का चौधरी करीबी है।
ये भी पढ़ें: LOVELY SWEET और LPU के मालिक व सांसद की मार्सिडीज कार ब्लैकलिस्टेड
माइनिंग विभाग को पुख्ता सूचना थी कि आरोपी अवैध माइनिंग करवा रहा है। विभाग ने बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ रेड की तो आरोपी को दबोच लिया गया। बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में रेत के कुछ टिप्पर भी पकड़े गए है। सूत्रों के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी कांग्रेस समय में मुख्यमंत्री रहे चरणजीत सिंह चन्नी का खास रहा है।
ये भी पढ़ें: पंजाब में 5000 से ज्यादा गाड़ियों की RC ब्लैकलिस्ट
राजनेताओं के साथ अच्छी पकड़ होने के कारण आरोपी को कोई भी अधिकारी हाथ नहीं डालता था। पंजाब में अब सरकार बदलते ही कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस ने रेड शुरू कर दी है। मंत्री हरजोत सिंह बैंस पहले भी कह चुके है कि लोगों को रेत सस्ती दी जाएगी। इसके लिए पहले रेत की अवैध माइनिंग रोकनी पड़ेगी।
ਕ੍ਰਿਕਟ ਮੈਚ ਇਸ ਸ਼ੋਸ਼ਲ ਮੀਡੀਆ ਸਟਾਰ ਬਾਣੀ ਕੁੜੀ ਨੇ ਦਿੱਤਾ ਇੰਡੀਆ ਨੂੰ ਵੱਡਾ challenge
https://youtu.be/LpfRn7UH5rU