Canada Work Permit News: कनाडा ने वीजा धारकों के लिए वर्क परमिट नीति क्यों खत्म की? जानें इसका असर

Daily Samvad
3 Min Read

Canada Work Permit News: कनाडा ने एक नई नीति के तहत, यात्री वीजा पर आए लोग अब देश के अंदर से वर्क परमिट के लिए आवेदन नहीं कर सकते। यह नीति अगस्त 2020 में COVID-19 महामारी के दौरान बनाई गई थी। उस समय दुनिया भर में सीमाएं बंद हो गई थीं और कई लोग अपने देश वापस नहीं जा पा रहे थे।

इस नीति के तहत, यात्रा वीजा पर आए लोग बिना कनाडा छोड़े वर्क परमिट (Canada Work Permit) के लिए आवेदन कर सकते थे। जिनके पास पिछले 12 महीनों में वर्क परमिट था और जिन्होंने अपनी स्थिति बदलकर “विजिट” कर ली थी, वे भी नए वर्क परमिट का इंतजार करते हुए कानूनी रूप से काम कर सकते थे।

यह भी पढ़ें: Indian railway station require visa: भारत का वह रेलवे स्टेशन जहां वीजा और पासपोर्ट की होती है जरूरत, जानें क्यों?

Canada Work Permit News

यह नीति 28 फरवरी 2025 तक लागू रहने वाली थी, लेकिन अब इसे खत्म कर दिया गया है। Immigration, Refugees and Citizenship Canada (IRCC) का कहना है कि यह कदम अस्थायी निवासियों की संख्या को नियंत्रित करने और इमिग्रेशन सिस्टम की सुरक्षा बनाए रखने के लिए उठाया गया है।

Canada Post-Graduation Work Permit: कनाडा में पढ़ाई के बाद नौकरी पाने के लिए जरूरी बदलाव, जानें कैसे करें आवेदन
Canada Work Permit

Canada ने कहा है कि 28 अगस्त से पहले किए गए आवेदन अभी भी उसी प्रक्रिया के तहत पूरे किए जाएंगे। नीति को जल्दी समाप्त करने का कारण यह बताया गया है कि कुछ लोग इस नीति का गलत फायदा उठा रहे थे और विदेशी नागरिकों को बिना परमिशन के कनाडा में काम करने के लिए गुमराह कर रहे थे।

इस नीति के समाप्त होने के साथ ही Canada ने अस्थायी विदेशी श्रमिकों से जुड़ी कुछ नई पाबंदियों की घोषणा भी की है। 26 अगस्त को कनाडा सरकार ने कहा कि 26 सितंबर 2024 से कुछ लो-वेज (कम वेतन) वर्ग के आवेदकों के लिए Labour Market Impact Assessment (LMIA) की प्रक्रिया को रोक दिया जाएगा। यह उन क्षेत्रों पर लागू होगा जहां बेरोजगारी की दर 6% या उससे अधिक है।

साथ ही, Canada ने यह भी फैसला किया है कि नियोक्ता अपने कुल कर्मचारियों का 10% से अधिक विदेशी श्रमिकों को काम पर नहीं रख सकते, और “लो-वेज” कैटेगरी के तहत काम करने वाले श्रमिकों का कार्यकाल अवधि को दो साल से घटाकर एक साल कर दिया गया है।











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *