Weather Update: पहाड़ों में बर्फबारी से कई सड़कें बंद, हिमपात से कड़ाके की ठंड़, कई इलाकों में घना कोहरा छाया, पंजाब-दिल्ली में ठंड ने दी दस्तक

Daily Samvad
5 Min Read
Weather Update

डेली संवाद, चंडीगढ़/नई दिल्ली। Weather Update: मौसम तेजी के साथ बदल रहा है। ठंड (Cold) ने अपने रूप दिखाना शुरू कर दिया है। पहाड़ी इलाके में जहां बर्फबारी (Snowfall) हो रही है, वहीं पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana), दिल्ली (Delhi) – यूपी (UP) समेत कई राज्यों मेे ठंड शुरू हो गई है। पहाड़ी इलाके में तापमान एक डिग्री तक चला गया है।

यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक कश्मीर (Kashmir) के कुछ हिस्सों में सुबह घना कोहरा (Fog) छाया रहा और कई स्थानों पर पारा जमाव बिंदु से नीचे चला गया। भारी कोहरे के कारण दिन निकलते ही श्रीनगर (Shrinagar) और कश्मीर (Kashmir) के कुछ अन्य स्थानों पर दृश्यता 50 मीटर से नीचे गिर गई।

Rohtang News
Rohtang News

रोहतांग और कुंजम में आवाजाही बंद

वहीं हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के रोहतांग (Rohtang), कुंजम (Kunjam) में बर्फबारी के कारण आवाजाही रोकनी पड़ी। आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली एनसीआर समेत यूपी में ठंड बढ़ेगी। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली एनसीआर में अगले कई दिनों में ठंड बढ़ेगी लेकिन कड़ाके की ठंड के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।

कश्मीर में होगी बर्फबारी

मौसम विभाग के मुताबिक श्रीनगर शहर में न्यूनतम तापमान माइनस 1.3 डिग्री दर्ज किया गया। स्कीइंग के लिए लोकप्रिय पर्यटन स्थल गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान माइनस 2.6 डिग्री नीचे दर्ज किया गया, जबकि दक्षिण कश्मीर में पहलगाम माइनस 0.3 डिग्री सेल्सियस नीचे गर्म रहा। खराब दृश्यता के कारण वाहन चालकों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

Weather Kashmir
Weather Kashmir

मौसम विभाग के अनुसार ऊंचे इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी होने की उम्मीद है। वहीं चार से सात दिसंबर तक मौसम आमतौर पर शुष्क रहने की संभावना है। इसके बाद आठ दिसंबर को ऊंचे इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है।

हिमाचल में हिमपात

हिमाचल के पर्यटन नगरी मनाली व लाहुल स्पीति की चोटियों पर मंगलवार को हिमपात हुआ। रोहतांग, कुंजम, बारालाचा व शिंकुला दर्रे सहित उदयपुर की ऊंची चोटियां में बर्फ के फाहे गिरे हैं। हिमपात से घाटी में शीतलहर बढ़ गई है। लाहुल स्पीति में रात का तापमान माइनस से नीचे पहुंच गया है।

इससे झरनों व नदी-नालों में पानी जमने लगा है। मंगलवार सुबह घाटी में धूप खिली लेकिन दोपहर बाद ऊंची चोटियों में बादल छाए और बर्फ के फाहे गिरने लगे। धुंधी जोत, मकरवेद व शिकरवेद की पहाड़ियों, हनुमान टिब्बा, इंद्र किला, हामटा व भृगु जोत में हिमपात हुआ है।

leh snowfal
leh snowfal

लेह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही रोकी

शिंकुला दर्रे में गिरे बर्फ के फाहों ने जंस्कार घाटी की तथा बारालाचा दर्रे में हुए हल्के हिमपात ने लेह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही रोक दी है। हालांकि आज लेह व जंस्कार से मनाली जबकि मनाली से जंस्कार व लेह के लिए वाहन गए हैं लेकिन दोपहर बाद प्रशासन ने हिमपात होता देख वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है।

लेह की ओर से दर्जन से अधिक वाहन दारचा पहुंचे जबकि जंस्कार के लोग भी अपने फोर व्हील ड्राइव वाहनों में घरों की ओर रवाना हुए हैं। एसपी लाहुल स्पीति मयंक चौधरी ने बताया कि हिमपात होता देख वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है।

दिल्ली में अभी मौसम ठीक

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में अभी कड़ाके की सर्दी दूर है। दिसंबर के पहले सप्ताह में अभी तापमान समान्य से ज्यादा रहने की संभावना है। वहीं, मौसम विभाग ने बुधवार को धुंध का पूर्वानुमान लगाया है, जिससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 26 और 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। दिन में आसमान साफ रहेगा।

पूर्वानुमान के अनुसार, इस साल आठ दिसंबर तक तापमान 26 डिग्री से नीचे जाने की संभावना नहीं है। इस बार यह सभी दिन 26 या 27 डिग्री पर रहने के आसार हैं। 2011 से अब तक दिसंबर के पहले हफ्ते में मौसम का ऐसा मिजाज नहीं दिखा था।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Holiday News: छात्रों के लिए खुशखबरी, अप्रैल में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल, देखें छुट्टियों की लिस्ट Punjab News: पंजाब पुलिस द्वारा 72 नशा तस्कर काबू; 8.8 किलोग्राम हेरोइन, 99 हजार रुपये की ड्रग मनी ब... Program Aarambh: बच्चों की सीखने की यात्रा में माता-पिता को शामिल करने की अनूठी पहल Punjab News: पंजाब के नए एडवोकेट जनरल मनिंदरजीत सिंह बेदी ने संभाला पद Punjab News: यूट्यूबर के घर पर हमले मामले में पंजाब पुलिस ने 7वें आरोपी को किया गिरफ्तार Punjab News: माता-पिता-अध्यापक बैठक ने लिखी सफलता की नई इबारत, 20 लाख से अधिक माता-पिता हुए शामिल Punjab News: कैबिनेट मंत्री धालीवाल ने गांव में सीवरेज प्रोजेक्ट का किया उद्घाटन Punjab News: पंजाब में 43 हजार एकड़ से अधिक क्षेत्र में मत्स्य पालन Punjab News: भूमिगत जल की समस्या से निपटने के लिए वैश्विक विशेषज्ञों के बीच विचार-विमर्श Himachal News: हिमाचल प्रदेश में बड़ा हादसा, 3 महिला समेत 6 लोगों की मौत, कई घायल