Punjab News: हरजोत बैंस द्वारा नंगल की खोई हुई शान को बहाल करने के लिए केंद्रीय बिजली मंत्री से हस्तक्षेप की मांग

Muskan Dogra
5 Min Read

डेली संवाद, नंगल। Punjab News: नंगल की खोई हुई शान को बहाल करने और शहर के निवासियों के जीवन स्तर को और बेहतर बनाने के लिए पंजाब के शिक्षा मंत्री और श्री आनंदपुर साहिब से विधायक हरजोत सिंह बैंस (Harjot Singh Bains) ने आज चंडीगढ़ में केंद्रीय बिजली मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की और भाखड़ा नंगल डेम के चारों ओर बसे इस शहर की शान के पुर्नोद्धार की मांग रखी।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

नंगल को एक मॉडल शहर और विश्व स्तरीय पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए केंद्रीय मंत्री से निजी हस्तक्षेप की मांग करते हुए हरजोत बैंस ने केंद्रीय मंत्री के सामने विभिन्न परियोजनाओं का प्रस्ताव रखा, जिसमें एक व्यापक टाउनशिप विकसित करने के साथ-साथ पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए सतलुज नदी के आसपास के क्षेत्र का विकास, मनमोहक दृश्य के साथ लैस सुंदर रेलवे लाइन बिछाना और भाखड़ा नंगल डेम के अजायबघर के निर्माण कार्य को पूरा करना शामिल था।

शहर के सुनहरे युग को याद किया

नंगल के ऐतिहासिक महत्व पर जोर देते हुए हरजोत सिंह बैंस ने इस शहर को आज़ादी के बाद भारत की प्रगति का एक शानदार उदाहरण बताया। उन्होंने 1960 और 70 के दशक में इस शहर के सुनहरे युग को याद किया, जब इसे भारत के सबसे सुंदर, योजनाबद्ध और जीवंत शहरों में से एक माना जाता था। इस शहर की सुंदर पेड़ों से सजी सड़कें, ढांचागत खाका और समृद्ध सांस्कृतिक जीवनशैली पंजाब और पूरे देश के लिए गर्व का स्रोत थी।

अतीत का महज एक परछाई मात्र

हालांकि, शिक्षा मंत्री ने समय के बीतने के साथ इस शहर के यौवन के धीरे-धीरे खो जाने के प्रति अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि अब यह शहर “खंडहर“ बनकर रह गया है, जो इसके शानदार अतीत का महज एक परछाई मात्र है। शहर में एक व्यापक टाउनशिप विकसित करने के प्रस्ताव रखते हुए हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि नंगल में बुनियादी शहरी सुविधाओं का भी अभाव है। उन्होंने कहा कि शहर में पर्याप्त खाली भूमि होने के बावजूद यहाँ सिनेमा हॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और मनोरंजन केंद्र नहीं हैं।

लीज़ पर देकर शहर का रूप बदला जा सकता

हरजोत सिंह बैंस ने सुझाव दिया कि पारदर्शी प्रक्रिया के तहत भूमि के एक हिस्से को लीज़ पर देकर शहर का रूप बदला जा सकता है, जहाँ मनोरंजन गतिविधियों के लिए ज़ोन, शॉपिंग आर्केड, अर्बन पार्क और रोजगार केंद्र स्थापित किए जा सकते हैं। यह न केवल शहर के निवासियों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाएगा बल्कि भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बी.बी.एम.बी.) के लिए नियमित राजस्व का संसाधन भी बन सकेगा।

नंगल लेक रिवरफ्रंट के साथ लगे क्षेत्र के विकास की मांग

हरजोत सिंह बैंस ने नंगल लेक रिवरफ्रंट के साथ लगे क्षेत्र के विकास की मांग भी की। उन्होंने सदन के साथ लगे रिवर व्यू रोड को एक शानदार प्राकृतिक दृश्य के रूप में उजागर करते हुए कहा कि वर्तमान में यह जगह खाली पड़ी है, जिससे ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि इस हिस्से को एक विश्व स्तरीय रिवरफ्रंट में बदलने के लिए यहाँ शांत सैरगाह और पैदल चलने तथा साइकिलिंग के लिए ट्रैक, खाने-पीने वाली और सांस्कृतिक जगहें विकसित की जा सकती हैं, जिससे पर्यटक आकर्षित होंगे और स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा।

रेलवे या लाइट रेल सेवा शुरू की जा सकती

हरजोत सिंह बैंस ने पर्यटकों के लिए आकर्षण के केंद्र के रूप में एक सुंदर रेलवे लाइन के निर्माण का प्रस्ताव रखते हुए कहा कि नंगल से भाखड़ा डेम तक पुरानी रेलवे लाइन, जो कि मनमोहक प्राकृतिक दृश्यों से भरपूर है, को विकसित करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि इस रूट पर एक नई शीशे की छत वाली विरासत रेलवे या लाइट रेल सेवा शुरू की जा सकती है, जो विशिष्ट अनुभव प्रदान करेगी और नंगल को विश्व के पर्यटन नक्शे पर पुनः उभारेगी।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
India Pakistan Conflict: पंजाब के कई शहरों में लगातार हो रहे हैं धमाके, ब्यास के पास बड़ा धमाका, पाक... Jalandhar News जालंधर में नगर निगम की बड़ी कार्ऱवाई, 8 दुकानों और अवैध कालोनी को नोटिस, कोठियों पर भ... Jalandhar News: जालंधर में अर्बन एस्टेट के सी-7 और पंजाब एवेन्यू के सी-8 के बंद रेलवे फाटक खुलवाया ज... UP News: प्रतिष्ठित वर्ल्ड ज्यूरिस्ट एसोसिएशन से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय अधिवक्ता बने भुवन ऋभ... Punjab Pakistan Border War: फिरोजरपुर समेत पंजाब के 7 जिलों में पाकिस्तान ने ड्रोन मिसाइल से किया हम... India Pakistan War Action: पंजाब के फिरोजपुर में धमाके, रुक-रुक कर आवाजें आ रहीं, गुरदासपुर-पठानकोट ... Punjab Pakistan Border War: पंजाब में अंधेरा होते ही 6 जिलों में हाई अलर्ट, जालंधर में पूरे शहर की स... Punjab News: पंजाब में रिश्वतखोरी, एक महीने में 34 सरकारी कर्मचारी गिरफ्तार Punjab News: भारत-पाक तनाव के बीच पंजाब के CM भगवंत मान का बड़ा फैसला, पढ़ें Jalandhar News: जालंधर कांग्रेस के प्रधान राजिंदर बेरी की अपील, कहा- घबराएं नहीं, अफवाह फैलाने से बच...