डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब (Punjab) में सरकार इस एक्शन मोड़ में नजर आ रही है। आए दिन गैंगस्टरों और नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा रही है। पिछले दिनों सीएम मान द्वारा नशा तस्करों को वार्निंग भी दी गई थी।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
इसी को लेकर अब खबर सामने आ रही है। खबर है कि जालंधर (Jalandhar) में तस्करों के घर पर कार्रवाई की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक जालंधर में नशा तस्कर के अवैध बने घर पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, आबादपुरा की गली नंबर 6 में स्थित नशा तस्कर हनी कल्याण के मकान पर मॉडल टाउन सब डिवीजन की एसीपी रूपदीप कौर और नगर निगम की टीम कार्रवाई करने पहुंची। इस दौरन तस्कर के घर पर बुलडोजर चलाकर उसे धवस्त कर दिया गया।
आरोपी के खिलाफ 5 मामले दर्ज
बताया जा रहा है कि, हन्नी कल्याण के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत 5 मामले दर्ज हैं जोकि लंबे समय से तस्करी के धंधे में लिप्त था। फिलहाल अभी आरोपी फरार चल रहा है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।