डेली संवाद, नई दिल्ली। India Pakistan Conflict: India Pakistan Military Targets; Sofiya Qureshi Vyomika Singh Vikram Misri – भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही सैन्य कार्रवाई के दौरान विदेश और रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेस की। इसमें कर्नल सोफिया कुरैशी (Sofiya Qureshi) ने कहा कि पाकिस्तान लगातार भारत पर मिसाइल अटैक कर रहा है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
पाकिस्तान (Pakistan) ने हाईस्पीड मिसाइल से पंजाब (Punjab) के उधमपुर, पठानकोट, आदमपुर और गुजरात के भुज एयरबेस पर हमला किया, जिसमें हमें नुकसान पहुंचा है। पाकिस्तान अस्पताल और स्कूल को निशाना बनाने की कोशिश की, जिसे भारत ने नाकाम कर दिया।
कर्नल सोफिया कुरैशी (Sofiya Qureshi) ने कहा कि ब्रह्मोस फैसिलिटी तबाह करने का दावा गलत है। S400 डिफेंस सिस्टम भी पूरी तरह सुरक्षित है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नल सोफिया कुरैशी के साथ विदेश सचिव विक्रम मिसरी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह मौजूद हैं।
पाकिस्तान के झूठे दावे
विक्रम मिसरी (Vikram Misri) ने कहा- पाकिस्तान के झूठे दावे साफ हो चुके हैं। पाकिस्तानी सरकारी एजेंसियां हमले और तबाही का दावा कर रहे हैं। कह रहे हैें मिलिट्री फैसिलिटी तबाह की हैं। यह सब झूठ है। यह दावे किए गए हैं कि पावर, इन्फ्रास्ट्रक्चर सिस्टम पर बड़े हमले किए गए, यह सब झूठ है।
विदेश सचिव ने कहा कि पाकिस्तान लगातार नागरिकों और नागरिक इमारतों को निशाना बना रहा है। भारत में कम्युनल विवाद खड़ा करने की कोशिश कर रहा है। जम्मू-कश्मीर और पंजाब में सिविलयन मारे जा रहे हैे, इमारतें क्षतिग्रस्त हो रही हैं। जम्मू-कश्मीर में एक प्रशासनिक अधिकारी की भी मौत हुई है।
ब्रह्मोस फैसिलिटी को तबाह करने का दावा गलत
पाकिस्तान ने आदमपुर, सूरतपुर, एस 400, नगरोटा के गोलाबारूद सेंटर, ब्रह्मोस फैसिलिटी को तबाह करने का दावा किया। हम इसे खारिज करते हैं। कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ राजौरी और अखनूर में तोप, मोर्टार से भीषण गोलाबारी जारी है।
भारत ने पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर हमला किया
कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा- पाकिस्तान सेना ने पश्चिमी मोर्चे पर आक्रामक गतिविधियां जारी रखी हैं। लड़ाकू विमान, ड्रोन और मिसाइल का इस्तेमाल किया। नियंत्रण रेखा पर भी भारी गोलाबारी की। श्रीनगर से नलिया तक 26 से ज्यदा स्थानों पर हवाई घुसपैठ का प्रयास हुआ।
उधमपुर, पठानकोट, आदमपुर और भुज में हमें थोड़ा नुकसान हुआ है। पाकिस्तान ने हाईस्पीड मिसाइल छोड़कर पंजाब के एयरबेस को दागने की कोशिश की। चिकित्सा परिसर को भी निशाना बनया है।
जवाबी हमले का एक्शन लिया
पाकिस्तान की इन हरकतों के बाद तुरंत जवाबी हमले का एक्शन लिया। रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहमयार खान पर पाक सैन्य ठिकानों पर सटीक हथियारों और लड़ाकू जेट से हमला किया गया।
सियालकोट का एयरबेस भी टारगेट किया गया। कम से कम कोलेटरल डैमेज की क्षति हमने निश्चित की। पाकिस्तान ने नागरिक विमानों की आड़ लेकर अंतरराष्ट्रीय एयर रूट का गलत इस्तेमाल किया।