डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) के बस्तियात इलाके में ड्रोन मिसाइल (Drone Missile) गिरने की खबर झूठी है। पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने कहा है कि बस्ती दानिशमंदा के पास किसी तरह की कोई भी ड्रोन मिसाइल नहीं गिरी है। यहां कूड़े के ढेर को आग लगी थी। पुलिस ने अपील की है कि झूठी अफवाह सोशल मीडिया में न फैलाई जाए।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
जालंधर (Jalandhar) के एसीपी आतिश भाटिया (ACP Atish Bhatia) ने स्पष्ट किया है कि हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें जालंधर के बस्ती दानिशमंदा के पास ड्रोन हमले का झूठा दावा किया गया है।
पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची
एसीपी आतिश भाटिया ने स्पष्ट किया कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और ड्रोन हमले का कोई सबूत नहीं मिला। यह निर्धारित किया गया कि बताई गई घटना वास्तव में कूड़े के ढेर की थी जिसमें आग लग गई थी।
गलत सूचना न फैलाने का आग्रह
उन्होंने पुष्टि करते हुए कहा कि कि खबर फर्जी है और लोगों से गलत सूचना न फैलाने का आग्रह किया। नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे केवल सत्यापित अपडेट पर भरोसा करें और जिला आयुक्त, जालंधर द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।