डेली संवाद, नरसिंहपुर। EOW Raid: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि बिजली विभाग के इंजीनियर पर बड़ी कार्रवाई की गई, इंजीनियर के घर पर रेड की गई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नरसिंहपुर जिले में EOW (आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो) ने बिजली कंपनी के असिस्टेंट इंजीनियर उमाशंकर पाराशर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में 4 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की।
पत्नी के नाम पर करोड़ों की 2 फैक्टरी
जबलपुर से आई EOW की 15 सदस्यीय टीम नरसिंहपुर, आमगांव के पास बीनेर ग्राम और निवारी गांव में स्थित ठिकानों पर जांच कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक इंजीनियर उमाशंकर पाराशर की पत्नी के नाम पर करोड़ों की 2 फैक्ट्रियों का खुलासा हुआ है।
वहीं कई बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज भी मिले हैं। वहीं उमाशंकर पाराशर वर्तमान में कटनी के सिटी डिविजनल ऑफिस में असिस्टेंट इंजीनियर (AE) हैं। वह पहले नरसिंहपुर में विजिलेंस विभाग में थे। एक साल पहले ही उनका तबादला कटनी हुआ था।
बताया जा रहा है कि उनके पास नरसिंहपुर स्थित विपतपुरा इलाके में एक मकान, रोसरा में दो अन्य घर, निवारी गांव में कॉमन बायो केमिकल फैक्ट्री और बीनेर ग्राम में स्थित मेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट है। ये प्लांट पत्नी के नाम पर हैं। दस्तावेज, संपत्ति विवरण और लेन-देन से जुड़े अहम कागजात जब्त कर लिए गए है।