Punjab News: पंजाब में पाकिस्तान के 2 जासूस गिरफ्तार, हुआ बड़ा खुलासा

Daily Samvad
3 Min Read
agent

डेली संवाद, मलेरकोटला/चंडीगढ़। Punjab News: Punjab Jalandhar Army Uniform Suspects Update – पंजाब से बड़ी खबर आ रही है। जालंधर (Jalandhar) में जहां सेना की वर्दी में चार संदिग्ध देखे गए, वहीं मलेरकोटला (Malerkotla) में 2 पाकिस्तानी जासूसों (Pakistan Spy) को गिरफ्तार किया गया है। ये दोनों भारतीय सेना से जुड़ी गोपनीय जानकारी पाकिस्तान भेज रहे थे। इसके बदले में इन्हें ऑनलाइन पेमेंट मिल रहा था।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

यह जानकारी पंजाब पुलिस (Punjab Police) के DGP गौरव यादव (Gaurav Yadav IPS) ने दी। उन्होंने कहा कि आरोपियों से 2 मोबाइल बरामद हुए हैं, जिनकी जांच जारी है। इसके अलावा जालंधर में सेना की वर्दी में 4 संदिग्ध लोग देखे गए हैं। चारों लोग मंदिर के बाहर पहुंचे और गेट खटखटाया। जब पुजारी गेट पर आए तो संदिग्धों ने पीने के लिए पानी मांगा। इसके बाद उन्होंने खाने का इंतजाम करने की बात कही।

DGP Gaurav Yadav
DGP Gaurav Yadav

पुलिस मामले की जांच कर रही

जब पुजारी फोन कर खाना मंगाने लगे तो चारों वहां से भाग गए। शक होने पर पुजारी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास के इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया और CCTV फुटेज भी खंगाले, लेकिन चारों लोगों का कुछ पता नहीं चला। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

जासूसों के बारे में अहम बातें

मलेरकोटला से पकड़े जासूसों को लेकर पंजाब पुलिस के DGP गौरव यादव ने लिखा- मलेरकोटला पुलिस ने नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन में तैनात एक पाकिस्तानी अधिकारी से जुड़े 2 जासूसों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मंदिर के बाहर एकजुट हुए लोग
मंदिर के बाहर एकजुट हुए लोग

उन्होंने लिखा- खुफिया जानकारी के आधार पर एक संदिग्ध को भारतीय सेना की गतिविधियों के बारे में संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान स्थित हैंडलर को लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के दौरान किए गए खुलासे के आधार पर दूसरे आरोपी की पहचान की गई और उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने 2 मोबाइल फोन बरामद किए

DGP ने कहा- प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी गोपनीय जानकारी के बदले ऑनलाइन भुगतान प्राप्त कर रहे थे। वे हैंडलर के साथ लगातार संपर्क में थे और उसके निर्देशों के अनुसार अन्य स्थानीय युवकों के साथ मिलकर गतिविधियां नोट करते थे। आरोपियों से पुलिस ने 2 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। दोनों के खिलाफ देश विरोधी गतिविधि करने की FIR दर्ज कर ली गई है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Jalandhar News: नगर निगम जालंधर में लगातार हड़ताल के चलते BJP पार्षदों ने की महत्वपूर्ण बैठक, लिया ब... Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा पंजाब वासियों से पार्टी स्तर से ऊपर उठकर ‘युद्ध नशों विरुद... Punjab News: केजरीवाल का दावा- ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ का देश भर में कोई सानी नहीं, 10,000 नशा तस्कर सल... Punjab News: नशा तस्करों की पीठ थपथपाने वालों ने पंजाब को बर्बाद कर दिया- अरविंद केजरीवाल Punjab News: भगवंत मान और केजरीवाल ने नशों के खिलाफ लड़ाई में लोगों का सहयोग मांगा, CM ने कहा- राज्य... Punjab News: ‘युद्ध नशों विरूद्ध’ 77वां दिनः 2.5 किलोग्राम हेरोइन, 46 लाख रुपये की ड्रग मनी सहित 250... Punjab News: सरहद पार के तस्करी नेटवर्कों को बड़ा झटका, अमृतसर में 1.01 किलो हेरोइन, 45.19 लाख रुपए क... Punjab News: नशा पंजाब का दुश्मन, इससे लड़ने के लिए अब हर पंजाबी बनेगा योद्धा- डॉ. रवजोत सिंह Haryana News: मंत्री राव नरबीर सिंह की अध्यक्षता में हितधारक परामर्श बैठक का आयोजन Haryana News: सीएम के नेतृत्व में प्रदेश सरकार अब गांवों को विकास का केंद्र बिंदु बना रही- कृष्ण लाल...