डेली संवाद, पटियाला। Punjab News: पंजाब (Punjab) से बड़ी खबर आ रही है। पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 600 लीटर मेथेनॉल बरामद किया है। ये मेथेनॉल शराब बनाने के काम आता है, जिसे दिल्ली से ट्रक में लोडकर पंजाब (Punjab) लाया जा रहा था। पुलिस ने इसे पटियाला में पकड़ा है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
अमृतसर (Amritsar) में जहरीली शराब से 16 के करीब लोगों की मौत के बाद पंजाब पुलिस एक्शन मोड में है। पुलिस ने पटियाला (Patiala) में करीब 600 लीटर मेथेनॉल जब्त किया है, जो कि अवैध तरीके से ट्रक में दिल्ली से पंजाब लाया जा रहा था।
नकली शराब बनाने में प्रयोग
पुलिस के अनुसार इसे नकली शराब बनाने में प्रयोग किया जाना था। यह दावा पंजाब पुलिस की तरफ से किया जा रहा है। पुलिस की तरफ से मामले की जांच की जा रही है। पुलिस जब्त किए गए ट्रक की जांच पड़ताल में जुटी है।