डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: खेलो इंडिया यूथ में राष्ट्रीय स्तर पर ब्राउंस मेडल और स्टेट लेवल पर गोल्ड मेडल जीतने वाली जालंधर (Jalandhar) के बस्ती दानिशमंदा की बेटी सुखदीप कुमारी को आज श्री गुरु रविदास मंदिर प्रबंधक कमेटी चुंगी नंबर-9 के पदाधिकारियों ने सम्मानित किया। इस मौके पर विशेष रूप से मौजूद पंजाब भाजपा नेता और पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने सुखदीप कुमारी को सम्मानित करते हुए कहा कि हमें बेटी पर नाज है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने कहा कि प्रतिभा किसी सहारे की मोहताज नहीं है। हमारे मोहल्ले की बेटी सुखदीप कुमारी में जीतने की प्रतिभा कूट कूट कर भरी है। सुखदीप के पिता संजीव कुमार आटो चलाते हैं और माता फुटबाल सिलने का काम करती है। उन्होंने कहा कि सुखदीप कुमारी की पढ़ने के साथ साथ खेल में रुचि थी, जिससे आज उस बेटी ने बस्ती दानिशमंदा का नाम देश में रौशन कर दिया।
जालंधर का नाम रोशन किया
सुशील रिंकू ने कहा कि कम संसाधनों में सुखदीप कुमारी ने प्रैक्टिस किया और जालंधर का नाम रोशन किया। उन्होंने कहा कि बच्चों और युवाओं को खेल के प्रति ज्यादा ध्यान देना चाहिए। खेल से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है और कई तरह की बुराइयों से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार खेल को बढ़ावा दे रही है। खेलो इंडिया यूथ इसी का एक हिस्सा है, जो गली और मोहल्लों के खिलाड़ियों की प्रतिभा को प्रोत्हासित कर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक ले जाती है।