विशाल कपूर
डेली संवाद, लुधियाना
एशिया की सबसे बड़ी यूनियन युनाइटेड साइकिल एंड पार्ट्स मैन्युफैक्चरर्स (UCPMA) की बैठक में आज इंडस्ट्रियलिस्ट्स गुट आपस में भिड़ गए। इस दौरान इंडस्ट्रियिलस्ट्स ने जमकर बवाल किया और दो गुटों में मारपीट हो गई। हंगामा और मारपीट के दौरान UCPMA के प्रधान डीएस चावला की पगड़ी भी उतर गई। जिससे मामला और बढ़ गया।
जानकारी के मुताबिक आज लुधियाना में UCPMA की एनुअल जनरल मीटिंग का आयोजन था। इस बैठक में साइकिल व पार्ट्स मैन्युफैक्चिंरग करने वाले इंडस्ट्रियलिस्ट्स शामिल हुए थे। मीटिंग में किसी बात को लेकर पूर्व प्रधान व अकाली दल के नेता गुरमीत सिंह कुलार और मौजूदा प्रधान डीएस चावला के बीच कहासुनी हो गई।
इस कहासुनी के बाद दोनों ग्रुप के इंडस्ट्रयिस्ट्स आपस में भिड़ गए। जिससे मीटिंग के दौरान जबरदस्त हंगामा हुआ। एक दूसरे के साथ हाथापाई के दौरान प्रधान डीएस चावला की पगड़ी उतर गई। इससे मामला और बढ़ गया। इस दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गई है।