चुनाव लड़ने के सवाल पर बोले जगदीश राणा, पार्टी जो जिम्मेदारी देगी उसे निभाऊंगा
डेली संवाद, मंडी/नई दिल्ली
भाजपा हिमाचल के सीनियर नेता जगदीश राणा ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर दोनों नेताओं के बीच में चर्चा हुई। मुलाकात के बारे में बात करते हुए जगदीश राणा ने कहा यह एक शिष्टाचार एक मुलाकात थी।
जगदीश राणा ने कहा हिमाचल में होने वाले विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित समूची भाजपा टीम एक बार फिर से हिमाचल में भाजपा की सरकार बनाएगी, क्योंकि हिमाचल में भाजपा की सरकार में लोकहित के जो कार्य किए हैं उसे देखते हुए हिमाचल के लोग आने वाले विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतों से भाजपा के उम्मीदवारों को विजय बनाकर एक बार फिर से हिमाचल में कमल खिलाएंगे।
पार्टी जो भी जिम्मेदारियों देगी उसे वह बखूबी निभाएंगे
जगदीश राणा ने कहा केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार और राज्य में भाजपा की सरकार ने मिलकर हिमाचल में तरक्की और खुशहाली के पड़ाव को बहुत ही तेजी के साथ चलाया है। विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारी के बारे में पूछने पर जगदीश राणा ने कहा यह पार्टी का फैसला होगा, पार्टी जो भी जिम्मेदारियों देगी उसे वह बखूबी निभाएंगे और पार्टी की विजय के लिए कार्य करेंगे।
ज्ञात हो जगदीश राणा डिस्ट्रिक्ट मंडी के सुंदर नगर से संबंध रखते हैं और बीते साल हुए लोकसभा चुनाव में मंडी सीट से भाजपा के प्रमुख दावेदार थे। जगदीश राणा का भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ परिवारिक संबंध है। जिस प्रकार से जगदीश राणा अपने क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के लिए उपलब्ध रहते हैं और हमेशा ही लोक हित के कार्यों को बढ़-चढ़कर करते हैं उसे देखते हुए जगदीश राणा की आने वाले विधानसभा चुनाव में एक बड़ी भूमिका नजर आ रही है।
जालंधर के पटेल अस्पताल पर लगा बड़ा आरोप, हंगामा
https://youtu.be/swCrm9PlRnI